तेलंगाना चुनाव में TRS के साथ गठबंधन पर ओवैसी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- के. चंद्रशेखर राव से...

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 6, 2018 04:35 AM2018-12-06T04:35:18+5:302018-12-06T04:35:18+5:30

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में तेरास और भाजपा अकेले ही किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं कांग्रेस तथा तेलुगुदेशम पार्टी के ‘पीपल्स फ्रंट’ में भाकपा और तेलंगाना जन समिति भी शामिल हैं।

Telangana assembly Election 2018: Asaduddin owaisi comment TRS alliance | तेलंगाना चुनाव में TRS के साथ गठबंधन पर ओवैसी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- के. चंद्रशेखर राव से...

तेलंगाना चुनाव में TRS के साथ गठबंधन पर ओवैसी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- के. चंद्रशेखर राव से...

Highlightsओवैसी ने आरोप लगाया, ‘‘एआईएमआईएम के खिलाफ राहुल गांधी और अमित शाह मिलकर काम कर रहे हैंओवैसी का दावा- आईएमआईएम के सरकार में शामिल होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तेलंगाना में सात दिसम्बर को चुनाव होने वाले हैं और मतगणना 11 दिसम्बर को होंगे।

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने राज्य में दोबारा तेलंगाना राष्ट्र समिति (तेरास) की सरकार आने की स्थिति में उनकी पार्टी के राज्य सरकार में शामिल होने की संभावनाओं को बुधवार को खारिज कर दिया.

हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ने कहा कि तेरास अपने दम पर सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘हम सरकार में शामिल नहीं होंगे. मुझे पूरा भरोसा है कि तेलंगाना की जनता के. चंद्रशेखर राव को फिर से आशीर्वाद देगी. वह सरकार बनाएंगे. हम सरकार में शामिल नहीं होंगे.’’

हैदराबाद प्रेस क्लब द्वारा आयोजित ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में ओवैसी ने कहा कि किसी भी स्थिति में एआईएमआईएम के सरकार में शामिल होने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि तेरास को अपने दम पर बहुमत मिल जाएगा. उन्होंने सवालों के जवाब में आरोप लगाया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को रोकना चाहते हैं.

ओवैसी ने आरोप लगाया, ‘‘एआईएमआईएम के खिलाफ राहुल गांधी और अमित शाह मिलकर काम कर रहे हैं.’’ 2014 के विधानसभा चुनावों में सात सीटें जीतने वाली एआईएमआईएम ने इस बार आठ उम्मीदवार उतारे हैं. ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी पिछली सातों सीटों पर तो कब्जा बरकरार रखेगी ही, साथ ही राजेंद्रनगर विधानसभा भी जीतेगी.

विधानसभा चुनाव में तेरास और भाजपा अकेले ही किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं कांग्रेस तथा तेलुगुदेशम पार्टी के ‘पीपल्स फ्रंट’ में भाकपा और तेलंगाना जन समिति भी शामिल हैं.

Web Title: Telangana assembly Election 2018: Asaduddin owaisi comment TRS alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे