तेलंगाना: पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग की चपेट में 10 लोगों की मौत, कई लोग घायल 

By धीरज पाल | Published: July 4, 2018 02:11 PM2018-07-04T14:11:21+5:302018-07-04T14:11:21+5:30

तेलंगाना जिला वारंगल के एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से करीब 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं।

Telangana :10 people dead in fire at firecracker godown 4 fire tenders present at the spot | तेलंगाना: पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग की चपेट में 10 लोगों की मौत, कई लोग घायल 

ani

तेलंगाना, 4 जुलाई: तेलंगाना के वारंगल जिले में एक फैक्ट्री में आग लगने से करीब 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। यह आग कोटी लिंगला मंदिर के नजदीक स्थित एक पाटाखा फैक्ट्री में लगी। प्रशासन द्वारा बचाव के हर संभव कोशिश किए जा रहे हैं। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर चार फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची गई हैं और बचाव राहत कार्य जारी है। घायल व्यक्तियों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज चल रहा है।  


खबरों के मुताबिक इस पटाखा फैक्ट्री में करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे। आग की चपेट में आए मृतकों की जांच  नहीं हो पाई है। आग इतनी भंयकर थी कि मृतकों का शरीर पूरी तरह से झूलस गया है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है। क्योंकि अभी भी कुछ मजदूर लापता बताए जा रहे हैं। दूसरी ओर अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि फैक्ट्री में किसी पटाखे के विस्पोट से आग लग सकती है। प्रशासन द्वारा इसकी भी जांच चल रही है।  

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Telangana :10 people dead in fire at firecracker godown 4 fire tenders present at the spot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे