लंबे समय से गायब तेजस्वी ने की वापसी, ट्वीट कर बताया-मेरे प्यारे बिहार, मैं यहीं हूं

By रजनीश | Published: June 29, 2019 11:02 AM2019-06-29T11:02:06+5:302019-06-29T11:02:06+5:30

ट्वीट के जरिए ही तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी जन्म से ही गरीब लोगों के संघर्ष के केंद्र में रहा है औऱ अब हम नए सिरे से गरीब जनता की लड़ाई लडेंगे...

tejaswi yadav come back after treatment ligament acl injury long time via these tweets rjd | लंबे समय से गायब तेजस्वी ने की वापसी, ट्वीट कर बताया-मेरे प्यारे बिहार, मैं यहीं हूं

तेजस्वी ने कहा कि नए सिरे से शुरू होगी लड़ाई।

लोकसभा चुनाव के बाद लंबे समय तक गायब रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मैदान में वापस आने का संकेत दे दिया है। ट्वीट में उन्होंने इस बात का भी जवाब दिया है कि वो अभी तक कहां थे। ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से मैं अपने लंबे समय से विलंबित लिगामेंट और एसीएल की चोट के इलाज में व्यस्त था। हम उस जनता के प्रति जवाबदेह हैं जो हमारे भीतर एक समाजवादी धर्मनिरपेक्ष और सामाजिक न्याय का विकल्प खोजते हैं। मैं सभी को आश्वस्त करता हूं कि हम बहुत हैं और लड़ाई जारी है।

अपने ट्वीट के जरिए ही मीडिया पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने लिखा कि राजनीतिक विरोधियों के अलावा मीडिया के भी एक हिस्से को देख रहा हूं जो मसालेदार कहानियां पका रहा है। उन्होंने कहा कि हाल कि घटनाओं ने उन्हें चीजों को अलग तरह से देखने का नजरिया दिया है।


एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि एईएस (चमकी बुखार) के चलते सैकड़ों गरीब बच्चों की जान गई। इस दुखद समय में पार्टी कार्यकर्ता और नेताओं को  कहा गया है कि वो बिना किसी फोटोबाजी के पीड़ित परिवारों के लोगों से मिलें। और सासदों से इस मुद्दे को संसद उठाने को कहा गया। जिस वजह से प्रधानमंत्री ने जवाब दिया। मेरे प्यारे बिहार, मैं यहीं हूं।

ट्वीट के जरिए ही तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी अपने स्थापना के समय से ही गरीब लोगों के संघर्ष का केंद्र में रही है। सिर्फ एक चुनावी हार की वजह से हम अपने इस स्थान को नहीं खोएंगे। बिहार की जनता और अपने जुझारू कार्यकर्ताओं को को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम गरीब जनता के हर दिन की समस्याओं की लड़ाई नए सिरे से लडेंगे।

तेजस्वी का यह ट्वीट उस समय आया है जब चमकी बुखार से पीड़ित बिहार की सरकार और प्रशासन पर चारों तरफ से सवाल खड़े हो रहे थे और इस पूरे मामले में तेजस्वी की तरफ से चुप्पी छाई रही। इस पर विपक्षी पार्टियों और अन्य लोगों ने सवाल भी उठाए थे। मुजफ्फरपुर में तो कई जगह पर लोगों ने तेजस्वी यादव की गुमशुदी का पोस्टर भी चिपकाया था।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को लेकर सवाल उठाते रहे कि सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले तेजस्वी चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौत के बाद ट्वीटर पर भी संवेदना के दो शब्द नहीं लिख पाए हैं। तेजस्वी के ट्विटर को देखें तो उनका आखिरी ट्वीट 11 जून का था, जिसमें उन्होंने अपने पिता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी।

Web Title: tejaswi yadav come back after treatment ligament acl injury long time via these tweets rjd

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे