तेजस्वी यादव ने कहा, 'झूठ और नफरत का कारोबार करने वाली भाजपा रोजगार के नाम युवाओं को ठग रही है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 20, 2022 11:50 AM2022-09-20T11:50:53+5:302022-09-20T11:56:07+5:30

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा देश और प्रदेश में झूठ का कारोबार कर रही है। वो केवल लोगों को ठगने का काम करती है और उसके कथनी और करनी में भारी अंतर है।

Tejashwi Yadav said, 'BJP doing business of lies and hatred is cheating youth in the name of employment' | तेजस्वी यादव ने कहा, 'झूठ और नफरत का कारोबार करने वाली भाजपा रोजगार के नाम युवाओं को ठग रही है'

फाइल फोटो

Highlightsतेजस्वी यादव ने बेरोजगारी और नौकरी का मुद्दा उठाते हुए भाजपा पर साधा निशाना भाजपा के फैलाये गये झूठ के कारण रोजगार की आस लगाये लाखों युवाओं को धोखा मिल रहा हैतेजस्वी यादव ने यह बात बिहार सरकार के राजस्व विभाग में नवनियुक्ति कर्मचारियों के संबंध में कही

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए एक बार फिर भाजपा पर चोट करने का प्रयास किया है। रेल घोटाले में मामले में सीबीआई की ओर से कार्रवाई तेज होने के बाद लगातार भाजपा पर हमलावर रहने वाले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा देश और प्रदेश में झूठ का कारोबार कर रही है। वो केवल लोगों को ठगने का काम करती है। उसके कथनी और करनी में भारी अंतर है, जिसके कारण आज भी रोजगार के आस में लगे युवाओं को केवल धोखा मिल रहा है।

बिहार के राजस्व विभाग में नवनियुक्त कर्मचारियों की नियुक्ति पत्र का निमंत्रण अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "झूठ और नफ़रत का कारोबार करने वाली भाजपा ने हमेशा नौकरी और रोजगार के नाम पर देश-प्रदेश के युवाओं को ठगा है, भ्रमित किया है। जो भाजपा ने नहीं किया और जो भाजपा सरकार कर नहीं पा रही है, वो हम लोग मिलकर पूरा करेंगे। आज 4325 नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।"

इससे पहले सोमवार को भी तेजस्वी यादव ने नौकरी और बेरोजगारी को मुद्दा बनाते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि भाजपा को 2024 का भय सता रहा है कि कहीं बिहार की तरह 2024 में भी बाजी उनके हाथ से न निकल जाए। ये लोग साल में 2 करोड़ नौकरी देने की बात करते थे, सब जानते हैं कि कितना नौकरी मिला है।

उन्होंने कहा था कि भाजपा को इस बात का डर सता रहा है कि जो हम बिहार के युवाओं को लाखों नौकरी देने जा रहे हैं, कही बिहार की देखादेखी बाकी राज्यों में भी ऐसी मांग उठने लगेगी, तब भाजपा क्या करेगी! बिहार के शासन से उनके मन में भय पैदा हो रहा है। बिहार सरकार अपना वादा पूरा करने जा रही है। हम युवाओं को नौकरी देने जा रहे हैं। बिहार में भी इन लोगों ने नौकरी और रोजगार के सवाल पर दो साल बर्बाद किया है। अब जब से महागठंबधन की सरकार बनी है तो वो बहुत परेशान हैं।

Web Title: Tejashwi Yadav said, 'BJP doing business of lies and hatred is cheating youth in the name of employment'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे