बिहार में मुख्यमंत्री बनने को लेकर तेजस्वी यादव ने कटाई कन्नी, कहा-उन्हें कोई हड़बड़ी नहीं है

By एस पी सिन्हा | Published: February 22, 2023 03:26 PM2023-02-22T15:26:00+5:302023-02-22T15:27:27+5:30

बिहार का मुख्यमंत्री बनने को लेकर जारी अटकलों के बीच तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनको किसी तरह की हड़बड़ी नहीं है। जितने दिन वे सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में काम करेंगे, उनका अनुभव उतना ही बढे़गा। तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में किसी तरह के विवाद नहीं होने की सफाई दी है।

Tejashwi Yadav has said that he is in no hurry amid speculations about becoming the Chief Minister of Bihar | बिहार में मुख्यमंत्री बनने को लेकर तेजस्वी यादव ने कटाई कन्नी, कहा-उन्हें कोई हड़बड़ी नहीं है

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Highlightsमुख्यमंत्री बनने को लेकर तेजस्वी यादव ने दिया बयानकहा- उनको किसी तरह की हड़बड़ी नहीं हैकहा- महागठबंधन में किसी तरह के विवाद नहीं

पटना: बिहार में जारी सियासी उठापटक के बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री बनने को लेकर उनको किसी तरह की हड़बड़ी नहीं है। जितने दिन वे सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में काम करेंगे, उनका अनुभव उतना ही बढे़गा। तेजस्वी यादव पर्यटन विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जहानाबाद पहुंचे हुए थे। मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने को लेकर महागठबंधन में किसी तरह का विवाद नही है।

उल्लेखनीय है कि तेजस्वी यादव ने यह सफाई उस बयान के बाद दिया है, जिसमें उनके मुख्यमंत्री बनने के मुद्दे पर जदयू और राजद नेताओं के बयानों में विरोधाभास दिख रहा है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2025 के विधानसभा का नेतृत्व करने की बात कही थी, पर मुख्यमंत्री बनने की घोषणा अभी कैसी की जा सकती है? उस समय चुने हुए विधायक ही मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे।

वहीं ललन सिंह के बयान के ठीक उलट राजद विधायक विजय मंडल ने कहा है कि आप 2025 का इंतजार क्यों कर रहें हैं? तेजस्वी यादव होली के बाद मार्च माह में ही मुख्यमंत्री बनने वाले हैं। नीतीश कुमार खुद तेजस्वी को मुख्यमंत्री की गद्दी सौंप कर राष्ट्रीय राजनीति के लिए समय देंगे। इसके साथ ही एक अन्य राजद विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा है कि तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने को लेकर किसी तरह का संशय नहीं है। नीतीश कुमार खुद तेजस्वी की ताजपोशी करेंगे। पर इसका समय हमारा नेतृत्व तय करेगा।

वहीं राजद के बयान पर जदयू नेता व वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री पद को लेकर महागठबंधन मे किसी तरह का कोई विवाद नहीं है, बल्कि ये सवाल मीडिया की उपज है। दोनो पार्टी के अधिकृत प्रवक्ता किसी तरह का बयान नहीं दे रहें हैं, पर मीडिया के लोग दूसरे नेताओं से बात करके विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहें हैं। बता दें कि ललन सिंह ने 2025 में तेजस्वी के मुख्यमंत्री की दावेदारी को लेकर सोमवार को बयान दिए थे, जिसके बाद मंगलवार को पटना के बापू सभागार में आयोजित किसान समागम में तेजस्वी यादव काफी देर से पहुंचे थे। इस वजह से उनके नराजगी की चर्चा राजनीतिक जगत में होने लगी थी। बहस के तेज होते देख तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में किसी तरह के विवाद नहीं होने की सफाई दी है।

Web Title: Tejashwi Yadav has said that he is in no hurry amid speculations about becoming the Chief Minister of Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे