तेजस्वी यादव ने वादे के मुताबिक 3 लाख नौकरियां न दे पाने का ठीकरा भाजपा पर फोड़ा, बोले- "भाजपा बिहार सरकार को काम नहीं करने दे रही है"
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 11, 2023 12:09 IST2023-04-11T12:05:59+5:302023-04-11T12:09:57+5:30
तेजस्वी यादव ने दिल्ली में रेलवे भूमि-नौकरी घोटाले में ईडी की पेशी से एक दिन पहले कहा कि राजद ने बिहार के युवाओं से वादा किया था कि हर साल लगभग 3 लाख नौकरियां दी जाएंगी लेकिन भाजपा इसमें अड़चन पैदा कर रही है।

फाइल फोटो
दिल्ली:बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के युवाओं को 3 लाख नौकरियां नहीं दे पाने के लिए मुख्य विपक्षी दल भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। तेजस्वी यादव ने मंगलवार को रेलवे भूमि-नौकरी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेशी से एक दिन पहले सोमवार को कहा कि राजद ने बिहार के युवाओं से वादा किया था कि हर साल लगभग 3 लाख नौकरियां दी जाएंगी लेकिन भाजपा इसमें अड़चन पैदा कर रही है।
उन्होंने कहा राजद चुनाव पूर्व युवाओं से किये 3 लाख नौकरियों के वादे पर प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है, लेकिन विपक्ष में बैठी भाजपा नहीं चाहती कि बिहार के युवाओं को बिहार में नौकरी मिले। इसलिए वो इस काम में रोड़े अटका रही है। भाजपा नहीं चाहती की बिहार में सरकार लोगों के कल्याण के लिए काम करे। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा, "हम जनता की भलाई के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन भाजपा हमारे लिए समस्याएं पैदा कर रही है और सरकार को काम नहीं करने दे रहे हैं।"
#WATCH | ...Around 3 lakhs jobs will be provided as we had committed before. We are working for the people but they (BJP) are creating problems for us and not letting our govt work: Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav
— ANI (@ANI) April 10, 2023
Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav will appear before ED tomorrow pic.twitter.com/g74pT9GCJ0
तेजस्वी यादव द्वारा सोमवार को दिये इस बयान के इतर आज ईडी दिल्ली स्थित मुख्यलय में कथित रेल घोटाले में पूछताछ कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि ईडी आज तेजस्वी यादव का बयान दर्ज कर सकती है। इससे पहले ईडी ने इसी केस में 25 मार्च को तेजस्वी यादव की बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती से भी पूछताछ की थी।
ईडी के अलावा इस केस में सक्रिय सीबीआई ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी पूछताछ की थी।