पोस्टर वॉरः तेजस्वी यादव का नया अवतार, 'चक्रधारी कृष्ण' के रूप में आए नजर  

By एस पी सिन्हा | Published: November 1, 2018 07:40 PM2018-11-01T19:40:53+5:302018-11-01T19:40:53+5:30

यह पोस्टर राजद कार्यालय के बाहर लगा हुआ है। इसमें साफ तौर पर कृष्ण के अवतार में तेजस्वी यादव को सत्ताधारियों पर रथ का पहिया फेंकते दिखाया गया है।

tejashwi yadav attacks on opposition by poster | पोस्टर वॉरः तेजस्वी यादव का नया अवतार, 'चक्रधारी कृष्ण' के रूप में आए नजर  

पोस्टर वॉरः तेजस्वी यादव का नया अवतार, 'चक्रधारी कृष्ण' के रूप में आए नजर  

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव इन दिनों पोस्टर के माध्यम से चर्चे में रह रहे हैं। तेजस्वी यादव के समर्थक उन्हें रोज नए-नए अवतार में सामने लेकर आ रहे हैं। पहले बाहुबली और फिर भगवान राम के बाद तेजस्वी यादव को अब एक पोस्टर में चक्रधारी कृष्ण के रूप में दिखाया गया है।

पोस्टर के बीच में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर जंजीरों में जकड़ी हुई है और उन्हें छुड़ाने के लिए तेजस्वी जो ​कृष्ण के रूप में दिखाया गया है। 

इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हैं जो हवाई जहाज से भागते दिख रहे हैं तो वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हैं जो कह रहे हैं 'हमरा छोड़ के कहां जइबा'। पोस्टर में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी हैं जो तेजस्वी से कह रहे हैं 'हे बबुआ हमरा के छोडट द'। जबकि, एक कोने में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी हैं, जो कह रहे हैं कि 'हम मना करे थे लालू के लाल से मत लडो।' 

यह पोस्टर राजद कार्यालय के बाहर लगा हुआ है। इसमें साफ तौर पर कृष्ण के अवतार में तेजस्वी यादव को सत्ताधारियों पर रथ का पहिया फेंकते दिखाया गया है। इस पोस्टर में तेजस्वी को सामाजिक न्याय का योद्धा बताया गया है। तेजस्वी 'शिशुपाल वध' की तरह हाथ में न्याय चक्र लिए खड़े हैं। 

Web Title: tejashwi yadav attacks on opposition by poster

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे