बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बोला हमला, जारी की घटनाओं की सूची

By एस पी सिन्हा | Updated: July 6, 2024 14:33 IST2024-07-06T14:33:35+5:302024-07-06T14:33:35+5:30

तेजस्वी यादव ने पिछले तीन-चार दिनों के भीतर बिहार में हुईं अपराध की 42 घटनाओं की सूची साझा करते हुए सरकार से कानून व्यवस्था को लेकर सवाल पूछा है।

Tejashwi Yadav attacked Nitish government over increasing criminal incidents in Bihar, released list of incidents | बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बोला हमला, जारी की घटनाओं की सूची

बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बोला हमला, जारी की घटनाओं की सूची

Highlights तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिए नीतीश सरकार की कानून व्यवस्था पर उठाया सवालअपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर उन्होंने बिहार में हुई आपराधिक घटनाओं की सूची जारी कीकहा- प्रदेश में सत्ता संपोषित अपराधी बेखौफ बेलगाम है

पटना: बिहार में लगातार गिर रहे पुलों के बाद अब बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार सरकार को घेरा है। उन्होंने राज्य में हाल के अपराधियों मामलों का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कानून व्यवस्था के मामले पर बिहार की डबल इंजन की सरकार को घेरा है। तेजस्वी ने पिछले तीन-चार दिनों के भीतर बिहार में हुईं अपराध की 42 घटनाओं की सूची साझा करते हुए सरकार से कानून व्यवस्था को लेकर सवाल पूछा है। तेजस्वी यादव ने लिखा कि 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, फिर गला मरोड़ मार डाला, अपने ही दरवाजे पर खड़ी 4 साल की मासूम बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी। मुख्यमंत्री के लिए ये छोटी घटनाएं है"। तेजस्वी ने आगे लिखा है कि प्रदेश में सत्ता संपोषित अपराधी बेखौफ बेलगाम है। बिहार में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है यह बताने के लिए आपको कोई विशेषण ध्यान में आए तो बता दीजिएगा"? 

तेजस्वी ने एक्स पर लिखा कि “पेश है अवतारी प्रधानमंत्री एवं कुर्सी धारी मुख्यमंत्री की बिहारवासियों के लिए अर्जित विगत 3-4 दिनों की मंगलकारी विघ्न हारी चमत्कारी उपकारी और गुणकारी उपलब्धियां:-1. बेगूसराय में गोली मार महिला की हत्या, 2. बगहा में गला दबाकर महिला की हत्या, 3. समस्तीपुर में गोली मारकर महिला समेत 2 की हत्या, 4. गया में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, 5. मधुबनी में अनाज कारोबारी की गोली मारकर हत्या, 6. मधेपुरा में पोस्टमास्टर की गोली मारकर हत्या, 7. बख्तियारपुर में युवक के मुंह में गोली मारकर हत्या, 8. पटना के बाढ़ में स्वर्ण कारोबारी को गोली मारी, 9. पटना के मोकामा में युवक का शव मिला, 10. पटना के दानापुर में 3 वर्षीय बच्ची की गोली मार हत्या, 11. पटना के मसौढ़ी में महिला को दुष्कर्म उपरांत गोली मारी, 12. पटना के धनरुआ में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, 13. नवादा में महिला की गोलियों से भून कर हत्या- पति का पहले ही हो चुका है मर्डर, 14. मुंगेर जेल में मारपीट के दौरान कैदी की मौत, 15. मोतिहारी में नाबालिग की खौफनाक निर्मम हत्या- बदमाशों ने पहले अगवा कर कई दिनों तक किया सामूहिक दुष्कर्म। इस तरह तेजस्वी ने सारी घटनाओं का विवरण जारी किया है।

Web Title: Tejashwi Yadav attacked Nitish government over increasing criminal incidents in Bihar, released list of incidents

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे