'सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग भाजपा के जमाई, जहां सरकार नहीं होती वहां इन्हें आगे कर देती है' - तेजस्‍वी यादव

By शिवेंद्र राय | Published: August 24, 2022 05:44 PM2022-08-24T17:44:48+5:302022-08-24T17:46:53+5:30

बिहार विधानसभा में तेजस्‍वी यादव ने कहा कि जितने भी समाजवादी नेता है सबको एक मंच पर आना होगा। भाजपा पर आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा कि भाजपा सत्ता में नहीं होती वहां वह अपने तीन जमाई सीबीआई, ईडी और आईटी विभाग को आगे कर देती है ताकि विरोधियों को डराया-धमकाया जा सके।

Tejashwi said that BJP is misusing central investigative agencies CBI ED and IT | 'सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग भाजपा के जमाई, जहां सरकार नहीं होती वहां इन्हें आगे कर देती है' - तेजस्‍वी यादव

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में महागठबंधन सरकार ने विश्वासमत जीतातेजस्वी ने भाजपा पर लगाया डराने की कोशिश का आरोपतेजस्वी ने जांच एंजेंसियों को भाजपा का जमाई बताया

पटना: बिहार में राजद के साथ मिलकर नई सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार ने आज विधानसभा में बहुमत परीक्षण पास कर लिया। इस दौरान बिहार विधानसभा के बुलाए गए विशेष सत्र में उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। तेजस्वी ने कहा कि जहां भाजपा सत्ता में नहीं होती वहां वह अपने तीन जमाई सीबीआई, ईडी और आईटी विभाग को आगे कर देती है ताकि विरोधियों को डराया-धमकाया जा सके। 

बिहार में बुधवार को सीबीआई की टीम ने राजद के कई नेताओं के ठिकाने पर छापेमारी की थी। सीबीआई ने गुरुग्राम में एक मॉल में भी छापेमारी की जिसे कथित रूप से तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है। इस मुद्दे पर बोलते हुए राजद नेता तेजस्वी ने कहा कि गुरुग्राम के मॉल को तेजस्वी का बताया जा रहा है, जो कि मेरा है नहीं। तेजस्वी ने आगे कहा कि मॉल का उदघाटन बीजेपी के सांसद ने ही किया था। हम लोग डरने वाले नही हैं, हम लोग बिहार के लोग हैं। दिल्ली वालों को बिहार अभी समझ मे नही आ रहा है।

सदन में भारतीय जनता पार्टी पर बरसते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा, "बीजेपी का एक ही फार्मूला है कि जो डरेगा उसे डराओ जो नही डरेगा उसको खरीद लो। हम लोग जो खेत जोते है उस पर फसल हमारी ही होगी, आपकी नहीं। पूरा महागठबंधन नीतीश कुमार के साथ मजबूती के साथ खड़ा है। हमारी जोड़ी धमाल मचाने वाली है। हमारी पारी ऐतिहासिक होगी। पूरे देश मे शायद ही ऐसा कोई परिवार होगा जिसके माता-पिता दोनों मुख्यमंत्री बने और बेटा दो बार उपमुख्यमंत्री बना। नीतीश कुमार जी सच्चे समाजवादी नेता हैं।"

दूसरी तरफ भाजपा नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी विधानसभा में महागठबंधन सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार में जनादेश का गला घोटा गया। तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कुर्सी के लिए नीतीश कुमार सब कुछ भूल गए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कुर्सी कुमार हैं। 

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी राजद नेताओं पर हो रही सीबीआई की कार्रवाई पर कहा कि ये सब हमें डराने के लिए किया जा रहा है लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। बता दें कि नौकरी घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने दिल्ली, हरियाणा के गुरुग्राम और बिहार के पटना, कटिहार और मधुबनी में अलग-अलग जगहों पर 25 जगहों पर छापेमारी की है।

Web Title: Tejashwi said that BJP is misusing central investigative agencies CBI ED and IT

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे