लालू और नीतीश के बीच बढ़ती दूरियों पर तेजस्वी ने दी सफाई, कहा-दूरी की बात बकवास है

By एस पी सिन्हा | Published: January 15, 2024 04:44 PM2024-01-15T16:44:53+5:302024-01-15T16:46:16+5:30

पत्रकारों ने तेजस्वी से पूछा कि उनकी नीतीश कुमार से दूरी बढ़ने के कयास और अटकलबाजी लगाई जा रही हैं। इस पर तेजस्वी ने कहा कि वह इस पर सफाई नहीं देंगे क्योंकि जो बात अस्तित्व रखती ही नहीं, उस पर वे सफाई क्यों दे?

Tejashwi clarified on the increasing distance between Lalu and Nitish, said - the talk of distance is nonsense | लालू और नीतीश के बीच बढ़ती दूरियों पर तेजस्वी ने दी सफाई, कहा-दूरी की बात बकवास है

लालू और नीतीश के बीच बढ़ती दूरियों पर तेजस्वी ने दी सफाई, कहा-दूरी की बात बकवास है

Highlightsतेजस्वी यादव ने देश और बिहार के लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दींपत्रकारों ने तेजस्वी से पूछा कि उनकी नीतीश कुमार से दूरी बढ़ने के कयास और अटकलबाजी लगाई जा रही हैंइस पर उन्होंने कहा कि वह इस पर सफाई नहीं देंगे क्योंकि जो बात अस्तित्व रखती ही नहीं

पटना: इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर गहमागहमी के बीच आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू यादव के बीच चूडा-दही के भोज के दौरान मुलाकात हुई। लेकिन दोनों के बीच दूरियां साफ नजर आई। इस बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जदयू और राजद के रिश्तों के बीच खटास की बात को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच दूरी की बात बकवास है।

तेजस्वी यादव ने देश और बिहार के लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान पर उन्होंने कहा कि हमारे यहां परंपरा रही है कि घर पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव दही-चूड़ा खिलाने का काम करते हैं। इस मौके पर आज आयोजन रखा गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्रिमंडल के सभी लोग आए, उनका स्वागत किया गया। पर्व-त्योहार हम शुरू से मनाते हैं और खुशियां बांटते हैं। 

पत्रकारों ने तेजस्वी से पूछा कि उनकी नीतीश कुमार से दूरी बढ़ने के कयास और अटकलबाजी लगाई जा रही हैं। इस पर तेजस्वी ने कहा कि वह इस पर सफाई नहीं देंगे क्योंकि जो बात अस्तित्व रखती ही नहीं, उस पर वे सफाई क्यों दे? ये सब बेकार की बातें हैं। ये सब कितनी ही दिनों से मीडिया में चल रही है। 

इसपर बार-बार कोई क्यों सफाई देगा, जिस बात का कोई मतलब ही नहीं है। असल में बिहार में निवेश बढ़ रहा है तो लोगों में तो थोड़ा डर तो जरूर हो गया है कि ये लोग अपना वादा पूरा कर रहे हैं। कोई भी कुछ भी कहता रहे इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। वहीं नीतीश कुमार द्वारा इंडी गठबंधन के संयोजक का पद ठुकराने और सीट शेयरिंग में हो रही देरी पर पर तेजस्वी ने कहा कि आपको पता है कि बिहार में कहीं हो भी गया हो, इसकी चिंता आप लोग मत कीजिए।

Web Title: Tejashwi clarified on the increasing distance between Lalu and Nitish, said - the talk of distance is nonsense

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे