पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों परसबकी निगाहें टिकी हुई हैं। काउंटिंग शुरू होने से पहले नेता-कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं। इसी बीच में सुबह-सुबह तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा- "तेजस्वी भवः बिहार!"
तेजस्वी यादव ने एक बार फिर कार्यकर्ताओं से अपील की है कि परिणाम आने के दौरान हर हाल में संयम बरतें। महागठबंधन प्रत्याशियों की जीत हो या हार, वो धैर्य रखें। बिहार विधानसभा चुनाव में मंगलवार को रिजल्ट का दिन है।
बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर चुनाव के बाद आज नतीजे जारी किए जा रहे हैं। 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्रों पर चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच जीत-हार या बढ़त के रुझाान मिलने शुरू हो गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं प्रदेश के उन पांच बाहुबलियों के बारे में जिनके भविष्य का आज फैसला होगा। जिनके नतीजे पर लोगों की नजर है।