राबड़ी देवी पर टिप्पणी से भड़के तेज प्रताप, मां को दुर्गा बनवा 'रामविलास महिषासुर' का करवाया वध!

By एस पी सिन्हा | Updated: January 15, 2019 19:42 IST2019-01-15T19:42:02+5:302019-01-15T19:42:02+5:30

उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस मामले को लेकर रामविलास पासवान की बेटी आशा पासवान ने भी उनका विरोध कर चुकी है। आशा पासवान ने पिता द्वारा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता राबडी देवी पर की गई टिप्पणी को लेकर विरोध जताते हुए माफी की मांग की थी।

tej pratap yadav tweets about rabri devi against ram vilas paswan | राबड़ी देवी पर टिप्पणी से भड़के तेज प्रताप, मां को दुर्गा बनवा 'रामविलास महिषासुर' का करवाया वध!

राबड़ी देवी पर टिप्पणी से भड़के तेज प्रताप, मां को दुर्गा बनवा 'रामविलास महिषासुर' का करवाया वध!

पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी को लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान द्वारा अंगूठा छाप कहने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में लालू यादव के बडे बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप उतर गये हैं। तेजप्रताप ने ट्विटर पर रामविलास पासवान को जवाब देते हुए अलग-सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने मां राबडी देवी को मां दुर्गा के रूप में दिखाया है तो खुद उनका वाहन शेर बने हुए हैं।

तेज प्रताप ने ट्वीटर करते हुए दिखाया है, जिसमें राबडी देवी हाथों में भाला लेकर रामविलास पासवान का वध कर रहीं है। इसके साथ ही तेज प्रताप ने लिखा है- नारी जन्म देती है, ममता देती है और माफ भी कर देती है, लेकिन इतिहास साक्षी है कि नारी का अपमान करने वाले बडे-बडे रावण और दुर्योधन भी नहीं बचे तो इन मौकापरस्त नेताओं की क्या औकात है।।।? वहीं, उन्होंने कहा है कि मैं भी कुंभ नहाने जाऊंगा और महागठबंधन के सभी नेताओं को भी कुंभ में डुबकी लगवाऊंगा, साथ ही कहा कि एनडीए के नेताओं को कुंभ में ही डुबो दूंगा। उन्होंने कहा कि हर जगह जाकर एनडीए के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। 


यहां उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस मामले को लेकर रामविलास पासवान की बेटी आशा पासवान ने भी उनका विरोध कर चुकी है। आशा पासवान ने पिता द्वारा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता राबडी देवी पर की गई टिप्पणी को लेकर विरोध जताते हुए माफी की मांग की थी। लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो रविवार को आशा पासवान ने अपने पिता के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरने पर बैठ गई थी। आशा पासवान राबडी देवी पर दिये गये बयान के विरोध में गर्दनीबाग में धरना पर बैठी थी। आशा पासवान ने साफ तौर पर कहा था कि पापा(राम विलास पासवान) ने राबडी देवी के लेकर जो बयान दिया है, उस पर उन्हें माफी मांगना चाहिए। ऐसा बयान महिलाओं को अपमानित करने वाला है।

Web Title: tej pratap yadav tweets about rabri devi against ram vilas paswan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे