'लालू यादव को दिल्ली में बंधक बनाकर रखा गया, मेरे बारे में दी जा रही गलत जानकारी', तेज प्रताप ने इशारों में तेजस्वी पर साधा निशाना

By विनीत कुमार | Published: October 3, 2021 08:53 AM2021-10-03T08:53:38+5:302021-10-03T10:58:14+5:30

तेज प्रताप यादव ने एक बार ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को दिल्ली में जबरन रखा गया है और पटना नहीं आने दिया जा रहा है।

Tej Pratap Yadav says Lalu Prasad held hostage in Delhi | 'लालू यादव को दिल्ली में बंधक बनाकर रखा गया, मेरे बारे में दी जा रही गलत जानकारी', तेज प्रताप ने इशारों में तेजस्वी पर साधा निशाना

तेज प्रताप ने इशारों में तेजस्वी यादव पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

Highlightsमेरे पिता को कुछ लोगों ने दिल्ली में बंधक बना लिया है, पटना नहीं आने दिया जा रहा: तेज प्रताप यादवराष्ट्रीय जनता दल में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं: तेज प्रतापकुछ लोग मेरे पिता को जबरन मुझसे दूर रख रहे हैं, उन्हें मेरे बारे में गलत जानकारी दे रहे हैं: तेज प्रताप

पटना: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि उनके पिता को दिल्ली में 'बंधक' बना लिया गया है और पटना नहीं आने दिया जा रहा है। लालू यादव को इसी साल की शुरुआत में जमानत मिली थी। 

छात्र जनशक्ति परिषद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, 'महीनों पहले जमानत मिलने के बावजूद मेरे पिता को दिल्ली में बंधक बना कर रखा गया है।'

तेज प्रताप यादव ने कहा, 'मैंने अपने पिता से बात की और पटना में मेरे साथ रहते हुए संगठन की देखभाल करने की बात कही। मेरे पिता जब पटना में रहते थे तो हमारे घर का मुख्य दरवाजा खुला रहता था और वे आम लोगों से मिलते रहते थे।' तेज प्रताप ने साथ ही कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं।

तेजस्वी यादव पर तेज प्रताप का निशाना!

तेज प्रताप ने कहा, 'मेरे पिता अस्वस्थ हैं। पार्टी में 4-5 लोग हैं जो राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं। उनका नाम लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि सभी जानते हैं। उन्हें (लालू यादव) जेल से करीब एक साल पहले रिहा कर दिया गया लेकिन दिल्ली में बंधक बनाकर रखा गया है।'

तेज प्रताप ने आगे कहा, 'कुछ लोग उन्हें जबरन मुझसे दूर रख रहे हैं, उन्हें मेरे बारे में गलत जानकारी दे रहे हैं।' तेज प्रताप यादव ने यह भी संकेत दिया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद संभवत: पतन के कगार पर है।
 
बता दें कि तेज प्रताप ने इस साल सितंबर में छात्र जनशक्ति परिषद की शुरुआत की थी और दावा किया कि इसका मुख्य उद्देश्य बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाना होगा। तेज प्रताप ने कहा था कि उनका छात्र संगठन कोई अलग इकाई नहीं है बल्कि राजद का अभिन्न अंग रहेगा और इसका मुख्य उद्देश्य पार्टी को मजबूत करना है।

Web Title: Tej Pratap Yadav says Lalu Prasad held hostage in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे