Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai Divorce Case: पत्नी ऐश्वर्या राय को तेजप्रताप से चाहिए राबड़ी आवास जैसा घर?, कार, ड्राइवर, नौकर और हर माह ₹1,50,000

By एस पी सिन्हा | Updated: February 13, 2025 16:54 IST2025-02-13T16:53:00+5:302025-02-13T16:54:21+5:30

Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai Divorce Case: तेजप्रताप ने पटना के गोला रोड में ₹20,000 किराए वाले तीन कमरे के फ्लैट की पेशकश की। लेकिन ऐश्वर्या ने इसे लेने से इनकार कर दिया।

Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai Divorce Case Court Rabri Devi Facilities Wife Rai wants house like Rabri Awas car, driver, servant and ₹1-50000 every month see video | Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai Divorce Case: पत्नी ऐश्वर्या राय को तेजप्रताप से चाहिए राबड़ी आवास जैसा घर?, कार, ड्राइवर, नौकर और हर माह ₹1,50,000

tej pratap yadav wife court

HighlightsTej Pratap Yadav Aishwarya Rai Divorce Case: 18 फरवरी को अगली सुनवाई होगी।Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai Divorce Case: ₹1.5 लाख खर्च की डिमांड भी रखी गई है।Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai Divorce Case: मामले को 6 महीने के अंदर निपटाएं।

पटनाः राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े पुत्र पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव का पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक का मामला उलझता जा रहा है। ऐश्वर्या राय ने तलाक देने के लिए तेजप्रताप यादव के सामने बड़ी मांग रख दी है। दरअसल, तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक का मामला पटना की फैमिली कोर्ट में चल रहा है। बीते 6 साल से यह मामला कोर्ट में चल रहा है। अब ऐश्वर्या राय ने पटना के एसके पुरी इलाके में राबड़ी आवास जैसी सुविधा वाले घर की मांग की है। इसके अलावा, कार, ड्राइवर, नौकर और हर महीने ₹1.5 लाख खर्च की डिमांड भी रखी गई है। इस पर 18 फरवरी को अगली सुनवाई होगी।

बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट को जुलाई में आदेश दिया था कि कोर्ट इस मामले को 6 महीने के अंदर निपटाएं। हालांकि 6 महीने के बाद भी इस मामले का निपटारा नहीं हो सका है। उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप यादव की शादी 2018 में हुई थी। शादी के एक साल बाद ही ऐश्वर्या राय ने राबड़ी देवी पर आरोप लगाया कि उन्हें राबड़ी देवी ने बाल खींच कर मारा है।


यहीं नहीं उन्होंने ये भी कहा कि राबड़ी आवास के गार्ड ने भी उनपर हाथ उठाया। राबड़ी देवी ने उनका फोन तक छीन लिया और मां- बाप को अपशब्द बोल जलील कर रही हैं। इस घटना के बाद ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय दल बल के साथ राबड़ी आवास पहुंचे। पुलिस को बुलाया और ऐश्वर्या को लेकर चले गए। तब से दोनों में विवाद चल रहा है।

सितंबर 2023 में फैमिली कोर्ट ने तेजप्रताप को ऐश्वर्या के लिए रहने की व्यवस्था करने का आदेश दिया था। तेजप्रताप ने पटना के गोला रोड में ₹20,000 किराए वाले तीन कमरे के फ्लैट की पेशकश की। लेकिन ऐश्वर्या ने इसे लेने से इनकार कर दिया। ऐश्वर्या ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा कि उन्हें पैसे नहीं, बल्कि 10 सर्कुलर रोड जैसा घर और सुविधाएं चाहिए।

अब कोर्ट ने उन्हें एसके पुरी इलाके में घर चिह्नित कर जानकारी देने को कहा है। इसबीच तेजप्रताप यादव के वकील जगन्नाथ सिंह ने कहा कि तेजप्रताप अब तक जो भी पैसे दे चुके हैं, उसे ऐश्वर्या को वापस करना चाहिए। इस पर ऐश्वर्या ने ₹10 लाख लौटा दिए। लेकिन बाद में उन्होंने ₹1.5 लाख महीना भत्ता और अन्य सुविधाओं की मांग कर दी। 18 फरवरी को होने वाली सुनवाई में यह तय होगा कि ऐश्वर्या की नई मांगों पर कोर्ट क्या निर्णय लेता है।

Web Title: Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai Divorce Case Court Rabri Devi Facilities Wife Rai wants house like Rabri Awas car, driver, servant and ₹1-50000 every month see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे