बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बेटे और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने छह महीनों के भीतर ही पत्नी ऐश्वर्या राय को तलाक देने की अर्जी दाखिल की थी। लोकमत संवादता एसपी सिन्हा ने बताया कि तेज प्रताफ अपने फैसले पर अड़े हुए हैं और वह तलाक की अर्जी वापस नहीं लेंगे। सुनवाई के बाद कोर्ट ने ऐश्वया को लीगल नोटिस भेजा है।
तेज प्रताप पटना सिविल कोर्ट पहुंचे। इससे पहले उन्होंने अपने वकील को फैमिली कोर्ट भेजा था। तेज प्रताप ने फिर से दो टूक कह दिया, मैं अपने फैसले पर अडिग हूं, मैं तलाक की अर्जी वापस नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि मैं कैसे तलाक की अर्जी वापस ले सकता हूं?
वकील ने किया अनुरोध- बंद कमरे में हो सुनवाई
खबरों के मुताबकि, दो बजे तलाक के मामले में सुनवाई शुरू होते ही तेज प्रताप की पुकार हुईे। इसके बाद तेजप्रताप कोर्ट पहुंचे और हाजिर हुए। तेजप्रताप के वकील ने जज से अनुरोध किया कि मामले की सुनवाई बंद कमरे में हो। जज ने अनुरोध को मान लिया है और अब बंद कमरे में सुनवाई शुरू हुई।
अफवाह आई थी कि तलाक की याचिका वापस लेंगे
जज के कमरे में तेजप्रताप के अलावा उनके वकील मौजूद थे। इससे पहले ये खबर आई थी कि तेजप्रताप यादव अपनी तलाक की याचिका वापस लेंगे. लेकिन तेजप्रताप ने इस खबर को झूठा साबित कर दिया और अपना फैसला सुना दिया। तेजप्रताप कोर्ट से चले गए. कोर्ट ने उनकी पत्नी को नोटिस देकर अपना पक्ष रखने को कहा है।
तेज प्रताप के वकील अशोक खेमका ने अपना पक्ष रखा। वैसे इससे पहले तेज प्रताप के अधिवक्ता ने तेज प्रताप की हाजिरी अदालत में देने के समय ही संकेत देते हुए कहा था कि 'मेरी पूरी कोशिश है कि इस शादी को बचा लिया जाये।'
तलाक की अर्जी देकर वृन्दावन चले गए थे तेज प्रताप
तलाक की अर्जी देने के बाद ब्रजक्षेत्र में रहने चले गए हैं। जहां उन्होंने कुछ तीर्थस्थलों का भ्रमण करने के बाद अपने आधा दर्जन मित्रों की मण्डली के साथ 6 नवम्बर को अचानक वृन्दावन पहुंचे थे। जहां से तेज प्रताप सुनवाई के लिए आज(29 नवम्बर) पटना पहुंचे थे।
तेज प्रताप ने तलाक की अर्जी में कहा था- दमघोंटू माहौल में नहीं जी सकता
तेज प्रताप यादव ने तलाक की अर्जी में कहा है कि ऐश्वर्या उनका मानसिक शोषण और प्रताड़ित करती थी। इसके साथ ही वह कई कमेंट भी पास करती थी, जिससे किसी भी व्यक्ति के आत्म सम्मान को ठेस पहुंच सकता है।
तेज प्रताप ने यह भी बताया, शुरुआत में तो मेरे घरवालों ने भी उसका(ऐश्वर्या राय) काफी साथ दिया लेकिन बाद में धीरे-धीरे घरवालें भी उससे तंग आ गए। वह किसी की भी बात को नहीं सुनती है। ना ही वो मेरे घरवालों की इज्जत करती है।