मोबाइल चैट एप की लत से ग्रस्त किशोर ने घर छोड़ा, गोवा से मिला

By भाषा | Updated: November 5, 2021 15:33 IST2021-11-05T15:33:56+5:302021-11-05T15:33:56+5:30

Teenager who was addicted to mobile chat app left home, met Goa | मोबाइल चैट एप की लत से ग्रस्त किशोर ने घर छोड़ा, गोवा से मिला

मोबाइल चैट एप की लत से ग्रस्त किशोर ने घर छोड़ा, गोवा से मिला

ठाणे (महाराष्ट्र), पांच नवंबर जिले के बदलापुर का रहने वाला 13 वर्षीय किशोर अपने घर से भाग गया था, जिसे बाद में गोवा से बरामद किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इस किशोर को मोबाइल चैट एप की लत है।

उन्होंने बताया कि घर छोड़ने के तीन दिन बाद किशोर को उसके माता-पिता से मिलवा दिया गया।

बदलापुर पूर्व थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक संदेश मोरे ने बताया, ‘‘किशोर ने 31 अक्टूबर को घर छोड़ा। उसने अपने माता-पिता से कहा कि वह एक साल तक घर से बाहर रहेगा।’’

उन्होंने बताया कि किशोर के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी और इस सिलसिले में अपहरण का मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘जब पुलिस ने उसके दोस्तों से पूछा तो उन्हें पता चला कि किशोर डिस्कॉर्ड मोबाइल एप पर अन्य बच्चों से जुड़ा हुआ था और ग्रुप में घंटों बातें किया करता था।’’

मोरे ने कहा कि किशोर के दोस्तों के अनुसार, चैट समूह के सदस्यों ने अपने जीवन में कुछ कर दिखाने और खुद को साबित करने के लिए अपने घर छोड़ने का फैसला लिया।

सूचना के आधार पर ठाणे पुलिस के साइबर सेल ने पता लगाया कि बच्चा गोवा में है।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस ने बच्चे को गोवा के कलांगुटे से बरामद किया और उसे परिवार से मिलवाया। वह कोल्हापुर के रास्ते गोवा पहुंचा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teenager who was addicted to mobile chat app left home, met Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे