नोएडा से किशोरी लापता, पिता ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई
By भाषा | Updated: November 20, 2020 14:02 IST2020-11-20T14:02:17+5:302020-11-20T14:02:17+5:30

नोएडा से किशोरी लापता, पिता ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई
नोएडा, 20 नवंबर नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र की सलारपुर कॉलोनी में रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा के पिता ने उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाया गया है।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी 15 वर्षीय बेटी 17 नवंबर को घर से ट्यूशन के लिए निकली थी, लेकिन लौटी नहीं।
प्रवक्ता के अनुसार लड़की के पिता ने अनूप नामक युवक पर अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाते हुए थाना सेक्टर 39 में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।