कुपवाड़ा में एक घर में विस्फोट में किशोरी की मौत, छह घायल
By भाषा | Updated: September 16, 2021 23:33 IST2021-09-16T23:33:55+5:302021-09-16T23:33:55+5:30

कुपवाड़ा में एक घर में विस्फोट में किशोरी की मौत, छह घायल
श्रीनगर, 16 सितंबर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक घर में हुए विस्फोट में 17 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गई और छह अन्य व्यक्ति घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट की प्रकृति के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि जिले के हंदवाड़ा इलाके के तारतपोरा में गुलाम अहमद वानी के घर में रात करीब आठ बजकर 45 मिनट पर विस्फोट हुआ।
उन्होंने बताया कि इस घटना में शबनम वानी (17) की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हैं। ऐसा माना गया है कि सभी घायल घर के मालिक के ही परिवार के सदस्य हैं।
अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और पुलिस ने विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को संदेह है कि एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट से यह घटना हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।