कुपवाड़ा में एक घर में विस्फोट में किशोरी की मौत, छह घायल

By भाषा | Updated: September 16, 2021 23:33 IST2021-09-16T23:33:55+5:302021-09-16T23:33:55+5:30

Teenager killed, six injured in explosion at a house in Kupwara | कुपवाड़ा में एक घर में विस्फोट में किशोरी की मौत, छह घायल

कुपवाड़ा में एक घर में विस्फोट में किशोरी की मौत, छह घायल

श्रीनगर, 16 सितंबर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक घर में हुए विस्फोट में 17 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गई और छह अन्य व्यक्ति घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट की प्रकृति के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के हंदवाड़ा इलाके के तारतपोरा में गुलाम अहमद वानी के घर में रात करीब आठ बजकर 45 मिनट पर विस्फोट हुआ।

उन्होंने बताया कि इस घटना में शबनम वानी (17) की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हैं। ऐसा माना गया है कि सभी घायल घर के मालिक के ही परिवार के सदस्य हैं।

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और पुलिस ने विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को संदेह है कि एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट से यह घटना हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teenager killed, six injured in explosion at a house in Kupwara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे