बाड़मेर, 27 दिसंबर राजस्थान के बाड़मेर में एक किशोरी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पीड़िता के परिवार वालों ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म व उसे डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।
विशेष महिला प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हजारीराम चौहान ने बताया कि 17 साल की किशोरी ने रविवार रात अपने घर में आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें पीड़िता ने आरोपियों की धमकियों और बदनामी के डर से परेशान होकर आत्महत्या करने का जिक्र किया है।
उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट में दो आरोपियों के नाम भी हैं। अधिकारी ने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है।
वहीं किशोरी के परिवार ने महेन्द्र कुमार और कार्तिक के खिलाफ किशोरी के साथ दुष्कर्म करने, उसको बदनाम करने और धमकाने के आरोप लगाए हैं। परिवार का आरोप है कि आरोपियों की धमकियों और बदनामी के डर से किशोरी ने आत्महत्या कर ली।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।