परिसर में कोविड प्रबंधन केंद्र न खोलने पर शिक्षक संघ ने जेएनयू की निंदा की
By भाषा | Updated: April 24, 2021 20:11 IST2021-04-24T20:11:09+5:302021-04-24T20:11:09+5:30

परिसर में कोविड प्रबंधन केंद्र न खोलने पर शिक्षक संघ ने जेएनयू की निंदा की
नयी दिल्ली, 24 अप्रैल जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) ने परिसर में कोविड देखभाल सुविधा शुरू किये जाने को लेकर शनिवार को जेएनयू प्रशासन के ‘गैर-सहयोगात्मक’ रवैये की आलोचना की।
जेएनयूटीए के अध्यक्ष मिलाप सी शर्मा और सचिव मौसमी बासु के हस्ताक्षर वाले एक बयान में विश्वविद्यालय प्रशासन से अड़ियल रुख न अपनाने और रहवासियों द्वारा की गई मांगों को लेकर लचीलापन दिखाने को कहा।
शिक्षक संघ ने कहा कि भौतिक सुविधाओं को ताला लगाकर रखने और जरूरत में रहवासियों को उसके इस्तेमाल के लिये उपलब्ध न कराना वास्तव में “आपराधिक” है।
उसने कहा, “परिसर में कोविड प्रबंधन केंद्र खोले जाने को लेकर दिये गए सुझाव पर प्रतिक्रिया देने में जेएनए प्रशासन के गैर सहयोगात्मक रुख की जेएनयूटीए कड़ी निंदा करता है…”
जेएनयूटीए आवासीय परिसरों में छोटे कोविड देखभाल केंद्र स्थापित करने के लिये दिल्ली सरकार द्वारा 18 अप्रैल 2021 को जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक विश्वविद्यालय परिसर में ऐसा प्रबंधन केंद्र खोलना चाहता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।