शिक्षक संगठन ने प्रधानमंत्री से की इजराइल-फलस्तीन संघर्ष मामले में हस्तक्षेप की गुजारिश

By भाषा | Published: May 16, 2021 09:29 PM2021-05-16T21:29:41+5:302021-05-16T21:29:41+5:30

Teachers' organization urges the Prime Minister to intervene in the Israel-Palestine conflict case | शिक्षक संगठन ने प्रधानमंत्री से की इजराइल-फलस्तीन संघर्ष मामले में हस्तक्षेप की गुजारिश

शिक्षक संगठन ने प्रधानमंत्री से की इजराइल-फलस्तीन संघर्ष मामले में हस्तक्षेप की गुजारिश

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), 16 मई अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (अमूटा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इजराइल और फलस्तीन के बीच जारी हिंसा के मामले में हस्तक्षेप की गुजारिश की है।

अमूटा के सचिव प्रोफेसर नजमुल हसन ने रविवार को बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने इजराइल और फलस्तीन के बीच जारी हिंसा से संबंधित एक प्रस्ताव पारित किया है।

उन्होंने बताया कि अमूटा का यह मानना है कि गाजा में जारी इजराइली हमलों में महिलाओं और बच्चों का मारा जाना इंसानियत पर बदनुमा दाग है।

प्रोफेसर हसन ने कहा कि भारत हमेशा से ही पश्चिम एशिया में रचनात्मक भूमिका निभाता रहा है और इस वक्त भी उससे ऐसी ही भूमिका की अपेक्षा है।

इसी तरह, संगठन इंडियन मुस्लिम सुपर प्रोग्रेस एंड रिफॉर्म्स ने भी विश्व शांति के लिए खतरा बन रहे इजरायल और फलस्तीन के बीच जारी संघर्ष का हल निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहल करने की अपील की है।

संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर ए. जे. खान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजराइली नेताओं तथा अरब देशों के साथ अच्छे संबंध हैं, लिहाजा वह इजराइल और फलस्तीन के बीच जारी संघर्ष का हल निकालने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teachers' organization urges the Prime Minister to intervene in the Israel-Palestine conflict case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे