मिशनरी स्कूल में 'भारत माता की जय' कहने पर छात्र को टीचर ने दी सजा, मचा हंगामा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 3, 2022 08:54 PM2022-11-03T20:54:09+5:302022-11-03T20:54:09+5:30

छात्र ने कहा, मेरी कक्षा के शिक्षक ने मुझसे कहा कि यह नारा अपने घर लगाएं, न कि स्कूल में। उसने मुझे 4 से 5 पीरियड्स तक सजा के रूप में फ्लोर पर बिठाए रखा।

Teacher punished student for saying 'Bharat Mata ki Jai' in missionary school, created a ruckus | मिशनरी स्कूल में 'भारत माता की जय' कहने पर छात्र को टीचर ने दी सजा, मचा हंगामा

मिशनरी स्कूल में 'भारत माता की जय' कहने पर छात्र को टीचर ने दी सजा, मचा हंगामा

Highlightsछात्र ने कहा, टीचर ने मुझे 4 से 5 पीरियड्स तक सजा के रूप में फ्लोर पर बिठाए रखाबच्चे का आरोप - शिक्षक ने उससे कहा कि यह नारा अपने घर लगाएं, न कि स्कूल मेंपरिजनों और स्थानीय लोगों ने गुना में क्राइस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया

गुना: मध्य प्रदेश के गूना में एक मिशनरी स्कूल में छात्र के द्वारा भारत माता की जय के नारे लगाने पर हंगामा मच गया। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, गुरुवार को स्कूल के एक छात्र ने आरोप लगाया कि उसने राष्ट्रगान के बाद 'भारत माता की जय' का नारा लगाया, जिसके बाद एक शिक्षक ने उसका कॉलर पकड़ लिया।

छात्र ने टीचर पर आरोप लगाते हुए कहा, भारत माता का नारा लगाने के बाद मुझे कतार से खींच लिया और कहा कि मैं प्रधानाचार्य के पास जाऊं। मेरी कक्षा के शिक्षक ने मुझसे कहा कि यह नारा अपने घर लगाएं, न कि स्कूल में। उन्होंने मुझे 4 से 5 पीरियड्स तक सजा के रूप में फ्लोर पर बिठाए रखा। टीचर के इस बर्ताव पर छात्र के परिजनों और स्थानीय लोगों ने गुना में क्राइस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

वहीं स्कूल के प्रिंसिपल फादर थॉमस ने कहा कि बच्चे ने देशभक्ति की भावना से नहीं बल्कि मजाक के रूप में नारा लगाया। प्रिंसिपल ने कहा कि बच्चे ने अपमानजनक ढंग से नारा लगाया था।

घटना को लेकर गुना के एडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि स्कूल में एक बच्चे ने कथित तौर पर 'भारत माता की जय' का नारा लगाया था। बच्चे का आरोप है कि उसे दंडित किया गया। इसके विरोध में स्कूल के बच्चों के मां-बाप और कुछ संगठन के लोग स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किए। शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Web Title: Teacher punished student for saying 'Bharat Mata ki Jai' in missionary school, created a ruckus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Madhya Pradesh