केरल के गांव में चाय की दुकान में विस्फोट, छह घायल
By भाषा | Updated: December 21, 2021 15:27 IST2021-12-21T15:27:12+5:302021-12-21T15:27:12+5:30

केरल के गांव में चाय की दुकान में विस्फोट, छह घायल
पथनमथिट्टा (केरल), 21 दिसंबर जिले के अनिकाडु में मंगलवार को एक गांव मे चाय की दुकान में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की हथेली कट गई और पांच अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि दो लोगों को कोट्टायम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया जबकि अन्य को यहां पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
अचानक हुए विस्फोट में चाय की दुकान लगभग नष्ट हो गई ।
एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, "कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है, लेकिन विस्फोट में एक व्यक्ति की हथेली गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। नष्ट हुई दुकान में हथेली का एक हिस्सा देखा गया।"
उन्होंने यह भी कहा कि विस्फोट के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
टेलीविजन चैनलों ने स्थानीय लोगों के हवाले से कहा कि पास के एक घर में रखा रासायिनक पदार्थ जो चट्टानों में विस्फोट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, घटना का कारण हो सकता है।
हालांकि, पुलिस ने कहा कि विस्तृत जांच और वैज्ञानिक जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।