सबरीमला मंदिर में रजस्वला आयुवर्ग (10-50 वर्ष) की महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ केरल में बढ़ते विरोध प्रदर्शन के बीच त्रावणकोर देवासम बोर्ड (टीटीबी) इस विवाद का सौहार्द्रपूर्ण हल निकालने के लिए शुक्रवार को एक बैठक करेगा।
बैठक से पहले टीडीबी ने गुरूवार को कहा कि वह इस गतिरोध को दूर करने के लिए किसी भी तरह का समझौता करने को तैयार है।
टीडीबी भगवान अयप्पा मंदिर सहित राज्य में 1200 से अधिक मंदिरों का प्रबंधन कार्य करता है।
बोर्ड के अध्यक्ष ए पद्म कुमार ने कहा, ‘‘वह गतिरोध खत्म करने के लिए किसी भी तरह का समझौता करने को तैयार है। ’’
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम इस मुद्दे पर कोई राजनीति किए जाने के पक्ष में नहीं हैं। ’’
उन्होंने भगवान अयप्पा के मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश का विरोध कर रहे लोगों से संपर्क साधने की कोशिश करते हुए कहा कि यदि उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ टीडीबी द्वारा कोई पुनर्विचार याचिका दायरा की जाती है , तो क्या वे अपना प्रदर्शन खत्म कर लेंगे।