बेंगलुरु हवाई अड्डे पर कैब चालक की मौत के बाद टैक्सी सेवा प्रभावित

By भाषा | Published: March 31, 2021 05:04 PM2021-03-31T17:04:22+5:302021-03-31T17:04:22+5:30

Taxi service affected after cab driver's death at Bengaluru airport | बेंगलुरु हवाई अड्डे पर कैब चालक की मौत के बाद टैक्सी सेवा प्रभावित

बेंगलुरु हवाई अड्डे पर कैब चालक की मौत के बाद टैक्सी सेवा प्रभावित

बेंगलुरु, 31 मार्च बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टैक्सी सेवा बुधवार को बाधित रही क्योंकि जिस एयरपोर्ट कैब चालक ने कथित तौर पर खुद को आग लगा ली थी उसकी कल रात मौत होने के बाद विरोधस्वरूप कई टैक्सी चालकों ने आज टैक्सी नहीं चलाई।

कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम की एयरपोर्ट टैक्सी सेवा में कार्यरत, रामनगर के निवासी 34 वर्षीय प्रताप ने मंगलवार को कथित तौर पर एयरपोर्ट के पिकअप क्षेत्र के पास अपनी कार के भीतर खुद को आग लगा ली थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रताप वित्तीय संकट से जूझ रहा था जिससे वह अवसाद में था। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना के वास्तविक कारणों की जांच कर रही है।

उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा बचाव दल ने प्रताप को अस्पताल पहुंचाया लेकिन आधी रात को उसने दम तोड़ दिया।

एयरपोर्ट टैक्सी चालकों के अनुसार, प्रताप की माली हालत अच्छी नहीं थी और वह कर्ज चुकाने में समर्थ नहीं था इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया।

उन्होंने कहा कि ओला, उबर, केएसडीटीसी और अन्य टैक्सी सेवाओं से जुड़े ज्यादातर टैक्सी चालकों ने प्रताप की मौत के बाद विरोधस्वरूप टैक्सी नहीं चलाई क्योंकि उनमें से कई लोग वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं।

केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर से यात्रियों को जारी एक परामर्श में कहा गया कि हवाई अड्डे पर टेक्सी सेवा प्रभावित हुई है और यात्रियों से अनुरोध है कि वे बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम की बसों का इस्तेमाल करें या अपने वाहन का प्रयोग करें।

इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर आरोप लगाया कि कैब उद्योग में कीमतों को लेकर मारामारी और सरकार की संवेदनहीनता के कारण प्रताप की मौत हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Taxi service affected after cab driver's death at Bengaluru airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे