बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर बोला हमला, कहा- ना चैन से बैठेंगे और ना सरकार को बैठने देंगे

By एस पी सिन्हा | Published: June 16, 2024 02:55 PM2024-06-16T14:55:15+5:302024-06-16T14:57:40+5:30

बीते तीन दिनों से तेजस्वी यादव अपने एक्स हैंडल पर बिहार में लगातार बढ़ते अपराध का मुद्दा उठाकर सरकार को घेर रहे हैं। दो दिनों तक लगातार उन्होंने उक्त दिन में घटित क्रमवार घटना का पूरा ब्योरा देकर सरकार के इकबाल को कटघरे में खड़ा किया।

Leader of Opposition in Bihar, Tejashwi Yadav, slams the government over neet exam | बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर बोला हमला, कहा- ना चैन से बैठेंगे और ना सरकार को बैठने देंगे

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर बोला हमला, कहा- ना चैन से बैठेंगे और ना सरकार को बैठने देंगे

Highlightsतेजस्वी यादव ने नीट परीक्षा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलाउन्होंने कहा देश के स्तर पर होने वाले इस परीक्षा में हुई धांधली में परीक्षा माफिया, सरकारी कर्मी और अभ्यर्थी गिरफ्तार हो चुके हैंनेता प्रतिपक्ष ने रविवार को एक्स पर लिखा है कि महागठबंधन सरकार में उन्होंने पांच लाख से ज्यादा नौकरियां दी

पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार किए हुए हैं। बीते तीन दिनों से वे अपने एक्स हैंडल पर बिहार में लगातार बढ़ते अपराध का मुद्दा उठाकर सरकार को घेर रहे हैं। दो दिनों तक लगातार उन्होंने उक्त दिन में घटित क्रमवार घटना का पूरा ब्योरा देकर सरकार के इकबाल को कटघरे में खड़ा किया। इसी कड़ी में उन्होंने नीट परीक्षा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि देश के स्तर पर होने वाले इस परीक्षा में हुई धांधली में परीक्षा माफिया, सरकारी कर्मी और अभ्यर्थी गिरफ्तार हो चुके हैं। बावजूद सरकार इस प्रकरण पर आंखें मूंदे हुए हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने रविवार को एक्स पर लिखा है कि महागठबंधन सरकार में उन्होंने पांच लाख से ज्यादा नौकरियां दी। चुनाव प्रचार के दौरान भी रिक्त पदों का मसला उठाते रहे। सरकार में रहते हुए हमने तीन लाख से अधिक नौकरियां प्रक्रियाधीन कराई। लेकिन सरकार युवाओं के भविष्य के मसले पर मौन है। उन्होंने कहा हमने पूर्व में ही सरकार को चेतावनी दी थी कि आचार संहिता हटते ही तीसरे चरण में एक लाख शिक्षकों की भर्ती हो। तीन लाख से अधिक रिक्त पद पड़े हैं, उन पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर जाए। लेकिन, ऐसा हो नहीं रहा। 

तेजस्वी ने लिखा है कि 17 महीने सरकार में रहकर, सरकार से हटने के बाद से लेकर पूरे चुनाव प्रचार में भी निरंतर बताया और लगातार मांग की है कि हमने 17 महीनों में 5 लाख नौकरियां देने के अलावा सभी विभागों में रिक्तियों को भरने के आदेशानुसार उस वक़्त तक 7 लाख से अधिक नौकरियां प्रक्रियाधीन करवाई थी। जब तक बिहार के युवाओं को 10 लाख नौकरियों का कमिटमेंट पूरा नहीं करेंगे, ना चैन से बैठेंगे और ना सरकार को बैठने देंगे। हमारा संकल्प, हमारा प्रण हम करेंगे और कराएंगे पूर्ण।

Web Title: Leader of Opposition in Bihar, Tejashwi Yadav, slams the government over neet exam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे