ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ टैक्सी चालक एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया

By भाषा | Published: March 5, 2021 01:55 PM2021-03-05T13:55:47+5:302021-03-05T13:55:47+5:30

Taxi Driver Association protests against fuel price hike | ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ टैक्सी चालक एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया

ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ टैक्सी चालक एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया

नयी दिल्ली, पांच मार्च टैक्सी चालक एसोसिएशन ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बाराखंभा मार्ग क्षेत्र में शुक्रवार को ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया।

सर्वोदय ड्राइवर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलजीत गिल ने बताया कि टैक्सी चालकों ने माथे पर काली पट्टी बांधकर सुबह 10 बजे से 11 बजे तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा '' 80 लोगों के लिए इजाजत मिली थी,लेकिन करीब 200 लोग बाराखंभा मार्ग पहुंचे और अपने वाहनों को खड़ा करने के बाद बिना कुछ बोले शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन में शामिल हुए। हम देशभर में 22 और 23 मार्च को प्रदर्शन करेंगे। ''

गिल ने कहा कि सर्वोदय ड्राइवर्स एसोसिएशन के अलावा एक्सपर्ट ड्राइवर साल्यूशन, राजधानी परिवहन और अन्स संगठनों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Taxi Driver Association protests against fuel price hike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे