कांग्रेस नेता तरुण गोगोई का दावा- रंजन गोगोई हो सकते हैं असम में BJP के CM उम्मीदवार, पूर्व CJI बोले- 'मैं राजनेता नहीं हूं'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 23, 2020 21:58 IST2020-08-23T21:57:42+5:302020-08-23T21:58:22+5:30

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई ने रविवार (23 अगस्त) को अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि वह BJP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं। रंजन गोगोई ने कहा, मैं एक राजनेता नहीं हूं और मेरी ऐसी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है।

Tarun Gogoi claim Ranjan Gogoi may be BJP’s Assam CM candidate Ex-CJI said I am not a politician | कांग्रेस नेता तरुण गोगोई का दावा- रंजन गोगोई हो सकते हैं असम में BJP के CM उम्मीदवार, पूर्व CJI बोले- 'मैं राजनेता नहीं हूं'

Ranjan Gogoi (File Photo)

Highlightsरंजन गोगोई को मार्च 2020 में सरकार ने राज्यसभा के लिए नामित किया था। तरूण गोगोई ने कहा कि वह कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं बनने जा रहे हैं।

गुवाहाटी:  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तरुण गोगोई ने दावा किया है कि अयोध्या जमीन विवाद समेत विभिन्न अहम मामलों में फैसले सुनाने वाली पीठों की अगुवाई कर चुके पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई अगले साल असम विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। हालांकि, भाजपा ने रंजन गोगोई के संबंध में तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके तरूण गोगोई के दावों का खंडन किया है। वहीं रंजन गोगोई ने भी इंडिया टूडे को दिए इंटरव्यू में कहा है कि वह भाजपा के सीएम उम्मीदवार नहीं है। वह कोई राजनेता नहीं है। तरूण गोगोई के दावों को रंजन गोगोई ने खंडन किया है।

इंडिया टुडे के साथ बातचीत में रंजन गोगोई ने कहा, 'मैं एक राजनेता नहीं हूं और मेरी ऐसी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है। न ही किसी ने ऐसी किसी संभावना का उल्लेख किया है। 

भाजपा ने कहा- तरूण गोगोई ने पूर्व CJI  रंजन गोगोई को लेकर जो भी दावा किया है वो गलत है

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने कहा, ‘‘लोग जब बुजुर्ग हो जाते हैं तो कई बेमतलब की चीजें बोलते हैं। तरूण गोगोई ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश के भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनने के बारे में जो कुछ कहा है, वह सच नहीं है।’’

रंजन गोगोई को मार्च में सरकार ने राज्यसभा के लिए नामित किया था। तरुण गोगोई ने कहा कि यदि पूर्व प्रधान न्यायाधीश राज्यसभा जा सकते हैं तो वह असम में भाजपा के अगले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए भी राजी हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कई सूत्रों से सुना है कि रंजन गोगोई मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की सूची में हैं। मुझे संदेह है कि उन्हें अगले मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के रूप में पेश कर दिया जाए।’’

कांग्रेस नेता का दावा-  रंजन गोगोई की राजनीतिक महत्वाकांक्षा है

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि असम के पूर्व मुख्यमंत्री केशबचंद्र गोगोई के पुत्र रंजन गोगोई आसानी से मानवाधिकार आयोग या अन्य आयोगों के अध्यक्ष बन सकते थे लेकिन उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता स्वीकार की, क्योंकि ‘उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा है।’’

तरूण गोगोई ने शनिवार (22 अगस्त) को दावा किया, ‘‘भाजपा अयोध्या जमीन विवाद मामले के फैसले को लेकर रंजन गोगोई से खुश थी। यदि वह भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के अगले उम्मीदवार के तौर पर राजी हो जाते हैं तो यह आश्चर्यजनक नहीं होगा। ’’ तरूण गोगोई ने कहा कि वह कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं बनने जा रहे हैं।

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Tarun Gogoi claim Ranjan Gogoi may be BJP’s Assam CM candidate Ex-CJI said I am not a politician

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे