तारकिशोर प्रसाद भाजपा विधानमंडल दल के नेता बने, रेणु देवी उपनेता चुनी गईं

By भाषा | Updated: November 15, 2020 21:26 IST2020-11-15T21:26:02+5:302020-11-15T21:26:02+5:30

Tarkishore Prasad becomes leader of BJP Legislature Party, Renu Devi elected Deputy Leader | तारकिशोर प्रसाद भाजपा विधानमंडल दल के नेता बने, रेणु देवी उपनेता चुनी गईं

तारकिशोर प्रसाद भाजपा विधानमंडल दल के नेता बने, रेणु देवी उपनेता चुनी गईं

पटना, 15 नवंबर कटिहार से चौथी बार निर्वाचित विधायक तारकिशोर प्रसाद को रविवार को भाजपा विधानमंडल दल का नेता और बेतिया से विधायक रेणु देवी को उपनेता चुना गया। इससे ऐसे संकेत मिलते हैं कि उन्हें नीतीश कुमार नीत नयी राजग सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में प्रसाद को नेता और रेणु देवी को उपनेता चुना गया। भाजपा बिहार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा गया है, ‘‘भाजपा विधानमंडल दल का नेता चुने जाने पर तारकिशोर प्रसाद और उपनेता चुने जाने पर रेणु देवी को बहुत-बहुत बधाई।’’

भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, पार्टी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस, पार्टी के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया ।

बैठक में सुशील कुमार मोदी ने पार्टी विधानमंडल दल के नेता के रूप में प्रसाद के नाम का प्रस्ताव किया और सभी विधायकों ने इसका समर्थन किया ।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बिहार में आज सम्पन्न राजग विधानमंडल की बैठक में गठबंधन के नेता के रूप में नीतीश कुमार का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। मैं उन्हें बहुत बहुत बधाई देता हूँ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तारकिशोर प्रसाद जी भाजपा विधायक दल के नेता तथा राजग के उपनेता होंगे। रेणु देवी जी का भाजपा विधायक दल की उपनेता के रूप में चुनाव हुआ। इन दोनों का भी अभिनंदन और ढेर सारी शुभकामनाएँ।’’

सुशील कुमार मोदी और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी प्रसाद और रेणु देवी को बधाई दी।

गौरतलब है कि कल सोमवार को शाम साढ़े चार बजे नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा और नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। राजग की बैठक में उन्हें विधानमंडल दल का नेता चुना गया। इसके बाद वह राज्यपाल से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया।

बिहार में राजग गठबंधन की पिछली सरकारों में उपमुख्यमंत्री रहे सुशील कुमार मोदी के एक ट्वीट से कई तरह की अटकलें शुरू हो गईं।

सुशील मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया कि शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी, उसका निर्वहन करूँगा। कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।’’

तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री बनाये जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। इस बारे में पूछे जाने पर प्रसाद ने कहा कि पार्टी का राष्ट्रीय और प्रांतीय नेतृत्व निर्णय लेता है और इस बारे में उन्हें कोई टिप्पणी नहीं करनी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता के रूप में हम सभी काम करते हैं, नेतृत्व से जो जिम्मेदारी मिलती है, उसका निर्वहन करते हैं।

तारकिशोर प्रसाद वैश्य समुदाय से आते हैं और चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। प्रसाद आरएसएस से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विभिन्न दायित्वों पर काम कर चुके हैं ।

उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में अपना पेशा कृषि बताया है और उनकी शिक्षा इंटरमीडिएट पास बतायी गई है ।

वहीं, रेणु देवी अति पिछड़ा वर्ग के तहत नोनिया समुदाय से आती हैं और बेतिया सीट से चार बार विधायक चुनी गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tarkishore Prasad becomes leader of BJP Legislature Party, Renu Devi elected Deputy Leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे