टैंकर कार की टक्कर, चार लोगों की मौत
By भाषा | Updated: November 3, 2020 16:17 IST2020-11-03T16:17:28+5:302020-11-03T16:17:28+5:30

टैंकर कार की टक्कर, चार लोगों की मौत
बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), तीन नवंबर जिले के मसौली क्षेत्र के गोंडा मार्ग स्थित शहाबपुर टोल प्लाजा के पास टैंकर ने एक कार को टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटी सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सोमवार रात हुये हादसे में घायल हुई एक महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी हताहत बहराइच जिला और नेपाल के निवासी हैं, सभी लखनऊ से बहराइच की जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि हादसे में कार चालक सिराज (35), बशीर खान (26), भीमा (40) और इनकी 15 वर्षीय पुत्री अंजू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 28 वर्षीय दीपा गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।