तमिलनाडु में लॉकडाउन में अपनी पत्नी को लाने के लिए शख्स ने चोरी की बाइक, फिर पार्सल कर वापस लौटाया

By प्रिया कुमारी | Published: June 1, 2020 03:35 PM2020-06-01T15:35:48+5:302020-06-01T15:35:48+5:30

तमिलनाडु में लॉकडाउन के दौरान परेशान एक शख्स ने अपनी पत्नी को लाने के लिए बाइक चोरी की और काम होने के बाद बाइक को पार्सल से लौटा दिया।

Tamilnadu person Stole bike to bring his wife in lockdown and return it from parcel | तमिलनाडु में लॉकडाउन में अपनी पत्नी को लाने के लिए शख्स ने चोरी की बाइक, फिर पार्सल कर वापस लौटाया

लॉकडाउन में अपनी पत्नी को लाने के लिए चोरी की बाइक (photo-social media)

Highlightsतमिलनाडु में लॉकडाउन में अपनी पत्नी को घर लाने के लिए पति ने बाइक चोरी किया। काम हो जाने के बाद बाइक को मालिक को वापस पार्सल कर दिया।

कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान कई अजीबो-गरीब बातें देखने को मिल रही हैं। तमिलनाडु में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां कोयम्बटूर में चाय की दुकान में काम करने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी को लाने के लिए बाइक चोरी की और काम होने के बाद फिर बाइक को वापस उसके मालिक को लौटा भी दिया।

रिपोर्ट के अनुसार कोयंबटूर के पास के गांव में रहने वाले प्रशांत अपनी पत्नी और दो बच्चों के अपने घर लाना चाहते थे लेकिन उनके पास कोई सुविधा नहीं थी, लॉकडाउन के कारण गाड़ियां बंद है। 

प्रशांत ने 18 मई को बाइक चुराई थी और 29 मई को बाइक सही सलामत वापस लौटा आए। बाइक के मालिक सुरेश काफी परेशान से तभी उनके पास किसी पार्सल कंपनी से फोन आया और बाइक ले जाने के लिए कहा गया। ये बात सुनकर सुरेश काफी हैरान रह गए, लेकिन डिलीवरी सेंटर पहुंचे तो उनकी बाइक मिल गई इस बात से पहले तो सुरेश काफी हैरान हुए  लेकिन अपनी बाइक को देखकर वह काफी खुश हुए।  

सुरेश ने बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन लॉकडाउन के चलते किसी और काम में व्यस्त होने के चलते पुलिस ने सुरेश की रिपोर्ट नहीं लिखी। सुरेश ने चोर को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाई थी। कैमरे की फुटेज में एक शख्स दिखा था, जो शर्ट और पैंट पहने था और बिना जूते के बाइक से भाग रहा था। सुरेश को अपनी बाइक लेने के लिए 1000 रुपये देने पड़े थे क्योंकि चोर ने बाइक को पार्सल कैस ऑन डिलीवरी किया था। 

Web Title: Tamilnadu person Stole bike to bring his wife in lockdown and return it from parcel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे