तमिलनाडु : स्कूल में छात्र को बुरी तरह से पीटने के मामले में शिक्षक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 16, 2021 16:45 IST2021-10-16T16:45:02+5:302021-10-16T16:45:02+5:30

Tamil Nadu: Teacher arrested for brutally thrashing student in school | तमिलनाडु : स्कूल में छात्र को बुरी तरह से पीटने के मामले में शिक्षक गिरफ्तार

तमिलनाडु : स्कूल में छात्र को बुरी तरह से पीटने के मामले में शिक्षक गिरफ्तार

कुड्डालोर (तमिलनाडु), 16 अक्टूबर तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में कक्षा में अनुपस्थित रहने को लेकर 12वीं कक्षा के एक छात्र को बुरी तरह से पीटने के आरोप में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि शिक्षक को गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में आरोपी शिक्षक को छात्र को बेंत और लातों से मारते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक ने छात्र के बाल पकड़े हुए हैं और उसके सहपाठियों के सामने बेंत और लातों से उसकी पिटाई कर रहा है। पीड़ित छात्र को वीडियो में फर्श पर घुटनों के बल आरोपी शिक्षक से याचना करते और रोते हुए देखा जा सकता है। पुलिस के मुताबिक शिक्षक (56) को शुक्रवार को गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर भेज दिया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सुब्रमण्यम नामक भौतिकी विषय के शिक्षक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अलावा किशोर न्याय अधिनियम और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “चिदंबरम में नंदनार बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के 17 वर्षीय पीड़ित छात्र की शिकायत के बाद शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।’’

पीड़ित छात्र को चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu: Teacher arrested for brutally thrashing student in school

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे