तमिलनाडु: 17 साल की छात्रा की मौत के मामले में गिरफ्तार स्कूल प्रिंसिपल और दो शिक्षकों को 15 दिन की रिमांड, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 19, 2022 08:44 AM2022-07-19T08:44:24+5:302022-07-19T08:46:17+5:30

तमिलनाडु के एक निजी आवासीय स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 वर्षीय लड़की 13 जुलाई को छात्रावास परिसर में मृत पाई गई थी। इसके बाद हिंसा भड़क गई थी।

Tamil Nadu school violence, Secretary, Principal, school correspondent and 2 teachers sent to 15 day remand | तमिलनाडु: 17 साल की छात्रा की मौत के मामले में गिरफ्तार स्कूल प्रिंसिपल और दो शिक्षकों को 15 दिन की रिमांड, जानें पूरा मामला

तमिलनाडु में 17 साल की छात्रा की मौत पर बवाल (फोटो- एएनआई)

कल्लाकुरिची: तमिलनाडु में कल्लाकुरिची के पास स्थित एक स्कूल में छात्रा की मौत के मामले में गिरफ्तार स्कूल सचिव, प्रिंसिपल और दो शिक्षकों को 15 दिन की रिमांड में भेज दिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 17 जुलाई को हुई हिंसक घटनाओं में शामिल होने और स्कूल में तोड़फोड़ करने के आरोप में 329 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है। 

इस बीच, मद्रास उच्च न्यायालय ने राज्य के पुलिस प्रमुख सी सैलेंद्र बाबू को दंगाइयों की पहचान करने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने तथा कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। अदालत ने 17 वर्षीय छात्रा के शव का फिर पोस्टमॉर्टम कराने का भी आदेश दिया जिसकी मौत से हिंसा भड़की गई। 

हालांकि अदालत ने पुन: पोस्टमॉर्टम के लिए पसंद के डॉक्टर को शामिल करने के छात्रा के पिता का अनुरोध खारिज कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक, हिंसा के सिलसिले में रविवार को 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि स्कूल प्रबंधन में वरिष्ठ पदों पर आसीन एक महिला एवं दो पुरुषों को छात्रा की मौत के सिलसिले में हिरासत में लिया गया था। 

शिक्षकों पर छात्रा को प्रताड़ित करने के आरोप

छात्रा के परिवार ने गणित और रसायन शास्त्र पढ़ाने वाले दो शिक्षकों पर लड़की को पढ़ाई के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। कल्लाकुरिची से करीब 15 किलोमीटर दूर चिन्नासेलम के कनियामूर इलाके में एक निजी आवासीय स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 वर्षीय लड़की 13 जुलाई को छात्रावास परिसर में मृत पाई गई थी। 
कल्लाकुरिची चेन्नई से लगभग 260 किलोमीटर दूर है। 

लड़की का कमरा छात्रावास की तीसरी मंजिल पर था। उसने ऊपरी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से संकेत मिला है कि मौत से पहले लड़की को कई चोटें आई थीं। पुलिस ने 17 जुलाई को हिंसा के बाद मामला दर्ज किया एवं जांच शुरू की। यह मामला अब सीबी-सीआईडी को सौंप दिया गया है। 

लड़की के माता-पिता, रिश्तेदार और पेरियानासलूर के लोग उसकी मौत के मामले में तरह-तरह की आशंकाएं जताते हुए न्याय की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। कल्लाकुरिची और कुड्डालोर, दोनों जिलों में प्रदर्शन जारी है। स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए एवं उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने 16 जुलाई को लगातार चौथे दिन प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन रविवार को हिंसक हो गया था।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Tamil Nadu school violence, Secretary, Principal, school correspondent and 2 teachers sent to 15 day remand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tamil Nadu