तमिलनाडु में 72.78 प्रतिशत मतदान हुआ : निर्वाचन आयोग

By भाषा | Published: April 7, 2021 01:59 PM2021-04-07T13:59:12+5:302021-04-07T13:59:12+5:30

Tamil Nadu polled 72.78 percent: Election Commission | तमिलनाडु में 72.78 प्रतिशत मतदान हुआ : निर्वाचन आयोग

तमिलनाडु में 72.78 प्रतिशत मतदान हुआ : निर्वाचन आयोग

चेन्नई, सात अप्रैल तमिलनाडु में छह अप्रैल को 234 विधानसभा सीटों पर 72.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को जिले के आधार पर मतदान के आंकड़े जारी किए। इसमें करुर में सबसे अधिक 83.92 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि चेन्नई में सबसे कम 59.06 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य में 6.28 करोड़ से अधिक मतदाता हैं।

अरियालुर, धर्मापुरी और कल्लाकुरुची में 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि अन्य कई जिलों में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

कई अर्ध-शहरी और ग्रामीण विधानसभा सीटों पर भी अच्छा-खासा मतदान हुआ। धर्मापुरी के पालकोड में सबसे अधिक 87.33 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद करुर के कुलीथलई में 86.15 और सलेम जिले के एडाप्पड्डी में 85.60 प्रतिशत मतदान हुआ।

मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी 2011 और 2016 में एडाप्पड्डी से जीतने के बाद एक बार फिर यहां से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन कोलाथुर जबकि मक्कल निधि मय्यम प्रमुख कमल हासन कोयबंटूर दक्षिण से चुनाव लड़ रहे हैं।

कोलाथुर और कोयंबटूर दक्षिण में क्रमश: 60.52 और 60.72 प्रतिशत मतदान हुआ।

तमिलनाडु में 37 विधानसभा सीटों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ जबकि करीब 130 सीटों पर 70 से 80 प्रतिशत मतदान हुआा।

चेन्नई के विल्लीवक्कम में सबसे कम 55.52 प्रतिशत मतदान हुआ।

तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को चुनाव हुए। मतगणना दो मई को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu polled 72.78 percent: Election Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे