तमिलनाडु: करूर जिले में कावेरी नदी में छात्राओं के डूबने से बड़ा हादसा, चार लड़कियों की मौत

By अंजली चौहान | Published: February 15, 2023 05:51 PM2023-02-15T17:51:21+5:302023-02-15T17:56:48+5:30

तैराकों की मदद से छात्राओं के शवों को नदीं से निकालने का काम किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद बचाव दल ने शव को नदी से बाहर निकाल लिया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Tamil Nadu Major accident due to drowning of girl students in Kaveri river in Karur district four girls died | तमिलनाडु: करूर जिले में कावेरी नदी में छात्राओं के डूबने से बड़ा हादसा, चार लड़कियों की मौत

(photo credit: ANI twitter)

Highlights तमिलनाडु में कावेरी नदी में डूबने के कारण चार लड़कियों की दर्दनाक मौत चारों लड़कियां एक ही स्कूल में साथ पढ़ती थी और घूमने के लिए नदी किनारे पहुंची थीपुलिस और बचाव टीम ने मिलकर चारों शवों को नदी से निकाल लिया है

चेन्नई: तमिलनाडु के करूर जिले के मयानूर में कावेरी नदी में स्कूली छात्राओं के डूबने ने बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में करीब चार लड़कियों की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, चारों छात्राएं पुदुकोट्टई जिले में विरालिमलाई के राजकीय मध्यमिक विद्यालय में पढ़ती थी और वह नदी किनारे घूमने आई थी इसी दौरान है हादसा हो गया और देखते ही देखते चारों मौत के मुंह में समा गई।

सूचना मिलते ही फौरन पुलिस और बचाव दल कावेरी नदी के किनारे पहुंचा। तैराकों की मदद से छात्राओं के शवों को नदीं से निकालने का काम किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद बचाव दल ने शव को नदी से बाहर निकाल लिया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

पुलिस ने की शवों की शिनाख्त 

गौरतलब है कि पुलिस ने चारों लड़कियों के शवों की पहचान कर ली है। इन लड़कियों के नाम तमिलरसी, सोभिया, इनिया और लावण्या हैं। छात्राओं ने फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और बुधवार को वह मयानूर में नदी किनारे घूमने आई थी।

नदी में सबसे पहले एक छात्रा डूब रही थी, तभी उसे बचाने के चक्कर में अन्य छात्राएं भी नदी में डूब गई। इस दौरान चश्मदीदों ने लड़कियों को बचाने की कोशिश की लेकिन वह एक-एक कर नदी में डूब गई। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तारपूर्वक जांच में जुटी हुई है।  

Web Title: Tamil Nadu Major accident due to drowning of girl students in Kaveri river in Karur district four girls died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे