राजीव हत्याकांड के दोषियों की रिहाई को लेकर केंद्र पर दबाव बनाती रहेगी तमिलनाडु सरकार :मंत्री

By भाषा | Updated: November 20, 2020 23:31 IST2020-11-20T23:31:30+5:302020-11-20T23:31:30+5:30

Tamil Nadu government will continue to pressurize the Center on the release of the culprits of the Rajiv murder case: Minister | राजीव हत्याकांड के दोषियों की रिहाई को लेकर केंद्र पर दबाव बनाती रहेगी तमिलनाडु सरकार :मंत्री

राजीव हत्याकांड के दोषियों की रिहाई को लेकर केंद्र पर दबाव बनाती रहेगी तमिलनाडु सरकार :मंत्री

चेन्नई, 20 नवंबर तमिलनाडु के मत्स्यपालन मंत्री डी जयकुमार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार अपने इस रुख पर कायम है कि राजीव गांधी हत्याकांड के सात दोषियों को रिहा किया जाए और इसके लिए वह केंद्र पर दबाव बनाती रहेगी।

जयकुमार ने कहा कि दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के समय से इस रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने विश्वास जताया कि राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित उम्रकैद की सजा काट रहे सातों दोषियों की समय पूर्व रिहाई के लिए राज्य मंत्रिमंडल की सिफारिश पर जल्द सही फैसला लेंगे।

तमिलनाडु सरकार के मंत्रिमंडल ने 9 सितंबर, 2018 को आम-सहमति से एक प्रस्ताव पारित कर राज्यपाल से दोषियों मुरुगन, संथन, पेरारिवलन, रॉबर्ट पायस, जयकुमार, रविचंद्रन और नलिनी को रिहा करने की सिफारिश की थी।

यह तमिलनाडु में बहुत संवेदनशील मुद्दा रहा है और कांग्रेस तथा भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक दल दोषियों की जल्द रिहाई के पक्ष में रहे हैं।

जब संवाददाताओं ने जय कुमार से पूछा कि क्या शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चेन्नई यात्रा के दौरान राज्य सरकार उनके साथ इस मुद्दे को उठाएगी तो उन्होंने कहा, ‘‘हम केंद्र पर दबाव बनाते आ रहे हैं और बनाते रहेंगे।’’

इस बीच शाह की यात्रा की पूर्वसंध्या पर कुछ जानीमानी फिल्मी हस्तियों ने ट्विटर पर पेरारिवलन की रिहाई की मांग की।

अभिनेता प्रकाश राज ने ट्वीट किया, ‘‘1,000 दोषी बच जाएं लेकिन एक बेगुनाह को दंडित नहीं किया जाना चाहिए।’’

अभिनेता विजय सेतुपति और निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज ने भी पेरारिवलन की रिहाई की मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu government will continue to pressurize the Center on the release of the culprits of the Rajiv murder case: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे