टीकों की आपूर्ति के लिये दोबारा वैश्विक निविदा आमंत्रित करेगी तमिलनाडु सरकार: मंत्री

By भाषा | Updated: June 6, 2021 19:11 IST2021-06-06T19:11:53+5:302021-06-06T19:11:53+5:30

Tamil Nadu government will again invite global tenders for supply of vaccines: Minister | टीकों की आपूर्ति के लिये दोबारा वैश्विक निविदा आमंत्रित करेगी तमिलनाडु सरकार: मंत्री

टीकों की आपूर्ति के लिये दोबारा वैश्विक निविदा आमंत्रित करेगी तमिलनाडु सरकार: मंत्री

उदगमंडलम, छह जून तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम ने रविवार को यहां कहा कि टीकों की आपूर्ति के लिये आमंत्रित की गई वैश्विक निविदा की अवधि पांच जून को खत्म हो गई है, लेकिन किसी भी कंपनी ने इसके लिये बोली नहीं लगाई। लिहाजा सरकार दोबारा निविदा आमंत्रित करने के लिये कदम उठाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य को अब तक कोविड टीकों की 1.45 करोड़ खुराकें मिल चुकी हैं और 39 लाख अतिरिक्त खुराकें इस महीने के अंत तक मिलने की उम्मीद है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सरकार ने टीकों के निर्माण के लिये यहां नजदीक में चेंगलापेट में संयंत्र दोबारा खोलने के मामले पर केन्द्र सरकार के साथ चर्चा की है।

उन्होंने कहा कि केरल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों द्वारा आमंत्रित निविदाओं पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। राज्य सरकार ने 18 से 44 साल की आयु के लोगों के लिये 3.5 करोड़ टीके खरीदने के वास्ते 15 मई को वैश्विक निविदा आमंत्रित की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu government will again invite global tenders for supply of vaccines: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे