Tamil Nadu Exit Polls 2021: तमिलनाडु में सत्ता परिवर्तन के संकेत, DMK के नेतृत्व में बन सकती है सरकार

By विनीत कुमार | Updated: April 29, 2021 22:01 IST2021-04-29T21:15:31+5:302021-04-29T22:01:27+5:30

Tamil Nadu Exit Polls 2021: तमिलनाडु में DMK के सत्ता में वापसी के संकेत जताए जा रहे हैं। कई एग्जिट पोल में ये अंदेशा जताया गया है कि AIADMK गठबंधन को करारी हार मिल सकती है।

Tamil Nadu Exit Polls 2021: DMK may form government in state While AIADMK big defeat prediction | Tamil Nadu Exit Polls 2021: तमिलनाडु में सत्ता परिवर्तन के संकेत, DMK के नेतृत्व में बन सकती है सरकार

तमिलनाडु में DMK के नेतृत्व में बन सकती है सरकार (फोटो- एमके स्टालिन)

Highlightsएबीपी न्यूज- सीवोटर के अनुसार डीएमके को इस बार 160 से 172 सीटें मिलने का अनुमानइंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक डीएमके को 175 से 195 सीटें भी मिल सकती हैंन्यूज-24-टुडे चाणक्य के अनुसार डीएमके गठबंधन को 175 सीटें मिलने का अनुमान

पश्चिम बंगाल में आठवें चरण के मतदान के बाद गुरुवार शाम आए एग्जिट पोल में तमिलनाडु में सत्ता परिवर्तन के इस बार आसार जताए जा रहे हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुसार इस बार राज्य की सत्ताधारी AIADMK गठबंधन को करारी हार झेलनी पड़ सकती है। बीजेपी ने राज्य में AIADMK के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था।

तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटें हैं। पिछली बार यानी 2016 में यहां AIADMK गठबंधन को 134 सीटें मिली थी और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनी थी। वहीं डीएमके 98 सीटों पर सिमट गया था। हालांकि इस बार तस्वीर बदली हुई नजर आ रही है।

Tamil Nadu Exit Polls 2021: डीएमके को मिल सकता है प्रचंड बहुमत

कई सालों तक तमिलनाडु की राजनीति के दिग्गज चेहरे जयललिता और एम. करूणानिधि के बिना इस बार यहां चुनाव लड़ा गया है। ऐसे में तमिलनाडु की राजनीति पर लोगों की खास नजर है।

बहरहाल, एबीपी न्यूज- सीवोटर के अनुसार डीएमके को इस बार 160 से 172 सीटें मिल सकती हैं। वहीं एआईएडीएमके को 58 से 70 सीटों के बीच संतोष करना पड़ सकता है।

ऐसे ही इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के अनुसार एआईएडीएमके को केवल 38-54 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, डीएमके की सीटों का आंकड़ा 175 से 195 के बीच रह सकता है।

न्यूज-24-टुडे चाणक्य के सर्वे के मुताबिक भी डीएमके गठबंधन को 175 सीटें मिलने का अनुमान है। एआईएडीएमके को 57 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। 

रिपब्लिक टीवी-सीएनएक्स ने डीएमके को 160 से 170 सीटें दी है। दूसरी ओर एआईएडीएमके को 58 से 68 सीटें मिलने का अनुमान है। तमिलनाडु की 234 सीटों के लिए एक चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग हुई थी।

Web Title: Tamil Nadu Exit Polls 2021: DMK may form government in state While AIADMK big defeat prediction

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे