तमिलनाडु के श्रद्धालु ने भगवान बालाजी को दो करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण चढ़ाये

By भाषा | Published: February 24, 2021 04:43 PM2021-02-24T16:43:52+5:302021-02-24T16:43:52+5:30

Tamil Nadu devotees offered jewelery worth two crore rupees to Lord Balaji | तमिलनाडु के श्रद्धालु ने भगवान बालाजी को दो करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण चढ़ाये

तमिलनाडु के श्रद्धालु ने भगवान बालाजी को दो करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण चढ़ाये

तिरुपति (आंध्र प्रदेश), 24 फरवरी तमिलनाडु के एक श्रद्धालु ने बुधवार को तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में दो करोड़ रुपये के मूल्य का स्वर्ण आभूषण दान में दिये। मंदिर के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

अधिकारी ने बताया कि भगवान (बालाजी) की पूजा करने के बाद श्रद्धालु थंगदुरई ने मंदिर के अधिकारियों को साढ़े तीन किलोग्राम का सोने का शंकु और चक्रम सौंपा। थंगदुरइ्र तमिलनाडु में थेनी के रहने वाले हैं।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि प्राचीन मंदिर के मुख्य देवता का इन आभूषणों से विभूषित किया जाएगा।

अधिकारी ने श्रद्धालु के हवाले से बताया कि श्रद्धालु कोविड-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान गंभीर रूप से बीमार हो गया था और उसने अपनी मुराद पूरी होने पर यह दान दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu devotees offered jewelery worth two crore rupees to Lord Balaji

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे