तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने द्रमुक प्रमुख स्टालिन को दी शुभकामनाएं

By भाषा | Published: May 3, 2021 01:01 PM2021-05-03T13:01:18+5:302021-05-03T13:01:18+5:30

Tamil Nadu Chief Minister Palaniswami wishes DMK chief Stalin | तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने द्रमुक प्रमुख स्टालिन को दी शुभकामनाएं

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने द्रमुक प्रमुख स्टालिन को दी शुभकामनाएं

चेन्नई, तीन मई अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के शीर्ष नेता एवं तमिलनाडु के निवर्तमान मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने वाले द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन को सोमवार को शुभकामनाएं दीं।

पलानीस्वामी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं एम के स्टालिन को शुभकामनाएं देता हूं, जो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने वाले हैं।’’

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में द्रमुक ने 124 सीट जीत ली हैं और वह नौ सीटों पर आगे है और उसकी सहयोगी कांग्रेस ने 17 सीटों पर जीत हासिल की है और वह एक सीट पर आगे है। इसके अलावा उसके अन्य सहयोगियों भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने दो-दो तथा विदुथलाई चिरुथिगल काची ने चार सीटें जीती हैं।

अन्नाद्रमुक ने 64 सीट जीती हैं और वह दो सीटों पर आगे है, जबकि उसकी सहयोगी पट्टाली मक्कल काची ने पांच सीट जीती हैं। एक अन्य सहयोगी भाजपा तीन सीट जीत चुकी है और एक सीट पर आगे चल रही है।

तमिलनाडु विधानसभा में 234 सीट हैं और बहुमत के लिए 118 सीटों की जरूरत होती है।

उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी जीत की बधाई दी।

पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘मैं राज्य विधानसभा चुनाव में जीत और केरल के मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने के लिए पिनराई विजयन को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं ममता बनर्जी को बड़ी जीत हासिल करने पर बधाई और अगले कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu Chief Minister Palaniswami wishes DMK chief Stalin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे