खुशखबरी! तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने राज्य कर्मचारियों के डीए में की 4% की बढ़ोतरी, जानें कब से मिलेगा इसका लाभ

By भाषा | Published: May 17, 2023 03:47 PM2023-05-17T15:47:54+5:302023-05-17T15:56:07+5:30

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बुधवार को कहा गया है कि इस कदम से राजकोष पर सालाना 2,366.82 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin approves four per cent hike in DA | खुशखबरी! तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने राज्य कर्मचारियों के डीए में की 4% की बढ़ोतरी, जानें कब से मिलेगा इसका लाभ

खुशखबरी! तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने राज्य कर्मचारियों के डीए में की 4% की बढ़ोतरी, जानें कब से मिलेगा इसका लाभ

Highlightsबढ़ोतरी वित्तीय वर्ष की शुरुआत एक अप्रैल, 2023 से पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू होगी।डीए को 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया गया है।

चेन्नईः तमिलनाडु सरकार ने राज्य कर्माचारियों को तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बुधवार को कहा गया है कि इस कदम से राजकोष पर सालाना 2,366.82 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। सरकार के इस फैसले से 16 लाख सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनभोगियों और परिवार पेंशन पाने वाले को लाभ होगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह बढ़ोतरी वित्तीय वर्ष की शुरुआत एक अप्रैल, 2023 से पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू होगी। डीए को 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि आगे भी जब केंद्र सरकार ऐसा कदम उठाएगी तो राज्य सरकार भी उसके अनुरूप डीए में बढ़ोतरी करेगी। 

Web Title: Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin approves four per cent hike in DA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे