तमिलनाडु में बिहारियों पर हमला, जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम गठित, सीएम नीतीश ने जताई चिंता, आखिर क्या है पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Published: March 4, 2023 03:20 PM2023-03-04T15:20:51+5:302023-03-04T15:22:29+5:30

बिहारः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार सरकार की एक विशेष टीम भेजने का ऐलान कर दिया। स्पेशल टीम तमिलनाडु पहुंच कर पूरे मामले की सघन जांच करेगी।

Tamil Nadu Attack Biharis 4 member team formed investigation CM Nitish kumar expressed patna police | तमिलनाडु में बिहारियों पर हमला, जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम गठित, सीएम नीतीश ने जताई चिंता, आखिर क्या है पूरा मामला

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के लोगों को लेकर काफी चिंतित हैं। 

Highlightsडीजीपी को पुलिस महकमे से जानकारी लेने का निर्देश दिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के लोगों को लेकर काफी चिंतित हैं। तेजस्वी यादव के दावे पर सरकार ने ही भरोसा नहीं जताया है।

पटनाः तमिलनाडु में बिहारियों पर हो रहे इस हमले की  तस्वीर और वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने इस मामले में राज्य के डीजीपी को वहां के पुलिस महकमे से जानकारी लेने का निर्देश दिया। जिसके बाद इस वायरल वीडियो को गलत बताया गया।

लेकिन, इसके बाद भी मुख्यमंत्री ने इस मामले में अब जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम को तमिलनाडु भेज दिया है। वहीं, फणीश्वर नाथ रेणु की जयंती पर आयोजित एक राजकीय समारोह में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बिहार के लोगों को लेकर काफी चिंतित हैं। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने यह सवाल किया कि तामिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ बर्बरता पूर्वक हमला किया जा रहा है। इसपर उन्होंने कहा कि जब मुझे इस बात की जानकारी मिली कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हिंसा हो रहा है तो उसी समय मैंने तुरंत इस मामले में जांच का आदेश दिया। अब हमने 4 सदस्य टीम बनाकर तमिलनाडु भेज दिया है।

उन्होंने कहा कि मैंने इस मामले को लेकर तमिलनाडु सरकार से बात की तो उन्होंने कहा कि आप बिहार से टीम भेज दीजिए। जिसके बाद आज मैंने टीम बनाकर इस मामले में जांच के लिए भेज दिया है। इस टीम में श्रम संसाधन विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव बालामुरुगन डी और सीआईडी के आईजी पी. कन्नन शामिल हैं।

बिहार सरकार की ये एक स्पेशल टीम तमिलनाडु पहुंच कर पूरे मामले की सघन जांच करेगी और उन लोगों को मदद करेगी जो बिहार लौटना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि तामिलनाडु में बिहारियों पर हिंसा के मामले में तेजस्वी यादव के दावे पर उनकी सरकार ने ही भरोसा नहीं जताया है।

तेजस्वी यादव ने विधानसभा में कहा था कि तमिलनाडु में बिहारियों पर कोई हमला नहीं हुआ। भाजपा झूठा अफवाह फैला रही है। लेकिन शाम होते-होते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार सरकार की एक विशेष टीम भेजने का ऐलान कर दिया। 

Web Title: Tamil Nadu Attack Biharis 4 member team formed investigation CM Nitish kumar expressed patna police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे