तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026ः 8 जून को मदुरै में रहेंगे अंमित शाह, चुनाव की तैयारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 8, 2025 05:16 IST2025-06-08T05:16:31+5:302025-06-08T05:16:31+5:30

Tamil Nadu Assembly Elections 2026: अमित शाह ने 11 अप्रैल 2025 को तमिलनाडु दौरे के दौरान भाजपा और अन्नाद्रमुक के बीच फिर गठबंधन की घोषणा की थी।

Tamil Nadu Assembly Elections 2026 bjp Amit Shah will be in Madurai on June 8, to prepare for the elections and meet workers | तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026ः 8 जून को मदुरै में रहेंगे अंमित शाह, चुनाव की तैयारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात

file photo

HighlightsTamil Nadu Assembly Elections 2026: आठ जून से द्रमुक शासन की उलटी गिनती शुरू हो रही है।Tamil Nadu Assembly Elections 2026: कारण है कि सत्तारूढ़ पार्टी इस दौरे से घबरा रही है।Tamil Nadu Assembly Elections 2026: भाजपा तमिलनाडु में और अधिक मजबूत होकर आगे बढ़ेगी।

चेन्नईः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आगामी तमिलनाडु यात्रा का उद्देश्य राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करना और चुनावी रणनीति तैयार करना है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। भाजपा की वरिष्ठ नेता तमिलिसाई सौंदरराजन ने संवाददाताओं से कहा कि शाह आठ जून को मदुरै में रहेंगे। उन्होंने बताया कि उनके साथ (सौंदरराजन) कई नेता मदुरै जा रहे हैं। उन्होंने सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी डर रही है कि भाजपा तमिलनाडु में और अधिक मजबूत होकर आगे बढ़ेगी।

भाजपा सूत्रों के अनुसार, आठ जून को अमित शाह सबसे पहले मदुरै के प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वह पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे, चुनावी तैयारियों पर चर्चा करेंगे और “विभिन्न हितधारकों” के साथ बैठकें करेंगे। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायणन तिरुपति ने बताया, “शाह की यात्रा हमारे कार्यकर्ताओं के लिए मनोबल बढ़ाने वाला एक बड़ा कदम होगी।

वह मंडल, जिला और राज्य स्तर के पदाधिकारियों से मिलेंगे और वर्ष 2026 में तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे।” तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई 2026 में होने हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या शाह की यात्रा के दौरान पीएमके (पट्टाली मक्कल काची) के साथ गठबंधन को लेकर कोई निर्णय होगा, नारायणन ने कहा कि इस यात्रा का उससे कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने कहा, “शाह पार्टी के मंडल स्तर तक के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उनका यह दौरा पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से संबंधित है।” भाजपा के प्रदेश महासचिव रामा श्रीनिवासन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तमिल न्यूज चैनल को दिया गया एक वीडियो संदेश साझा किया।

वीडियो में कहा कि शाह की यात्रा के पीछे का “संदेश” यह है कि “आठ जून से द्रमुक शासन की उलटी गिनती शुरू हो रही है” और यही कारण है कि सत्तारूढ़ पार्टी इस दौरे से घबरा रही है। शाह ने 11 अप्रैल 2025 को तमिलनाडु दौरे के दौरान भाजपा और अन्नाद्रमुक के बीच फिर गठबंधन की घोषणा की थी।

Web Title: Tamil Nadu Assembly Elections 2026 bjp Amit Shah will be in Madurai on June 8, to prepare for the elections and meet workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे