भारत दर्शन पार्क में स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति स्थापित करने को लेकर सिख नेताओं से बातचीत जारी : दक्षिण दिल्ली महापौर

By भाषा | Updated: October 7, 2021 19:26 IST2021-10-07T19:26:06+5:302021-10-07T19:26:06+5:30

Talks on with Sikh leaders for setting up replica of Golden Temple in Bharat Darshan Park: South Delhi Mayor | भारत दर्शन पार्क में स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति स्थापित करने को लेकर सिख नेताओं से बातचीत जारी : दक्षिण दिल्ली महापौर

भारत दर्शन पार्क में स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति स्थापित करने को लेकर सिख नेताओं से बातचीत जारी : दक्षिण दिल्ली महापौर

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर दिल्ली में देश के प्रतिष्ठित स्मारकों की प्रतिकृतियां प्रदर्शित करने वाले भारत दर्शन पार्क के अक्टूबर के अंत तक खुलने की उम्मीद है।

इसके अलावा पार्क में स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ सिख नेताओं के साथ बातचीत जारी है। दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के महापौर मुकेश सूर्यन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में निर्माणाधीन इस पार्क में पवित्र सिख धर्मस्थल स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति के निर्माण को लेकर जून में विवाद छिड़ गया था। उसके बाद प्रतिकृति को हटा दिया गया था।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने जून के अंत में दावा किया था कि पार्क में बनायी जा रही स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति सिख भावनाओं के खिलाफ है, इसलिए उसे नष्ट कर दिया गया था। सिरसा ने इस बारे में ट्वीट कर निर्माण स्थल की तस्वीरें भी साझा की थीं।

हालांकि दक्षिण दिल्ली के महापौर मुकेश सूर्यन ने कहा है कि प्रतिकृति को पार्क में अपने नियोजित स्थान से बस हटाया गया था और सहमति के बाद इसे स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।

महापौर ने कहा, "पार्क का निर्माण अपने अंतिम चरण में है और अक्टूबर के अंत तक आम नागरिकों के लिए इसे खोले जाने की उम्मीद है। पार्क का विषय 'एकता और विविधता' है और ये प्रतिकृतियां हमारे ऐतिहासिक स्मारकों और सांस्कृतिक विरासत के प्रति अत्यधिक सम्मान दिखाती हैं।"

इसके निर्माण में करीब 16 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

आठ एकड़ में फैले इस पार्क में कुतुब मीनार, ताजमहल, चारमीनार, गेटवे ऑफ इंडिया, कोणार्क मंदिर, नालंदा के अवशेष खंडहर, मैसूर पैलेस, मीनाक्षी मंदिर, हम्पी, विक्टोरिया मेमोरियल हॉल, सांची स्तूप, गोल गुंबज, अजंता और एलोरा गुफाएं तथा हवा महल की प्रतिकृतियां स्थापित की जा रही हैं।

सूर्यन ने कहा, ‘‘जहां तक स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति का सवाल है सिख समुदाय के वरिष्ठ नेताओं के साथ अभी भी बातचीत चल रही है। हम एक आम सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि पार्क में प्रतिकृति स्थापित की जा सके, जिस पर बहुत काम किया गया है और संसाधन खर्च किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Talks on with Sikh leaders for setting up replica of Golden Temple in Bharat Darshan Park: South Delhi Mayor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे