तालिबान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मुद्दों पर वोट हासिल करने में भाजपा आगे, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा-लोकतंत्र और भारत खतरे में

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: September 19, 2021 08:01 PM2021-09-19T20:01:23+5:302021-09-19T20:02:28+5:30

भाजपा, कांग्रेस के पिछले 70 वर्षों के सभी ‘‘अच्छे काम’’ को बर्बाद करने पर तुली है और उसने राष्ट्रीय संसाधनों को बेचना शुरू कर दिया है।

Taliban, Afghanistan and Pakistan BJP votes issues PDP chief Mehbooba Mufti democracy and India in danger | तालिबान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मुद्दों पर वोट हासिल करने में भाजपा आगे, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा-लोकतंत्र और भारत खतरे में

जम्मू में पीडीपी अध्यक्ष को राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा।

Highlightsभाजपा के कार्यकाल में हिंदू नहीं बल्कि लोकतंत्र और भारत खतरे में हैं।आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ाना शुरू कर दिया है।महबूबा मुफ्ती पुंछ और राजौरी जिलों के पांच दिवसीय दौरे के बाद शनिवार देर रात जम्मू पहुंचीं।

जम्मूः पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर तालिबान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मुद्दों पर वोट हासिल करने के लिए राजनीति करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा भाजपा का सात साल का शासन देश के लोगों के लिए दुख लाया है और इसने जम्मू कश्मीर को ‘बर्बाद’ कर दिया है।

मुफ्ती ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकाल में हिंदू नहीं बल्कि लोकतंत्र और भारत खतरे में हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा, कांग्रेस के पिछले 70 वर्षों के सभी ‘‘अच्छे काम’’ को बर्बाद करने पर तुली है और उसने राष्ट्रीय संसाधनों को बेचना शुरू कर दिया है।

केंद्र में सत्तारूढ़ दल ने विपक्षी दलों के विधायकों को ‘‘खरीदने या डराने’’ के लिए अपना खजाना भरने के वास्ते आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ाना शुरू कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने आलोचकों पर कटाक्ष किया और कहा कि तालिबान का उल्लेख करने भर से किसी को ‘‘राष्ट्र-विरोधी’’ करार दिया जाता है और बहस तथा चर्चाएं शुरू हो जाती हैं जबकि किसानों के आंदोलन, महंगाई और सार्वजनिक महत्व के अन्य मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।

पीडीपी की युवा इकाई द्वारा आयोजित रैली को संबोधित करते हुए मुफ्ती ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर संकट में है और यही हाल देश का है…वे कहते हैं कि हिंदू खतरे में हैं लेकिन वे खतरे में नहीं हैं। असल में उनकी (भाजपा की) वजह से भारत और लोकतंत्र खतरे में हैं।’’ महबूबा मुफ्ती पुंछ और राजौरी जिलों के पांच दिवसीय दौरे के बाद शनिवार देर रात जम्मू पहुंचीं।

जम्मू में पीडीपी अध्यक्ष को राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। शहर में डोगरा चौक के पास मुफ्ती के काफिले को रोकने के प्रयास को पुलिस ने नाकाम कर दिया। पीडीपी प्रमुख ने कहा कि जैसे-जैसे विभिन्न राज्यों में चुनाव नजदीक आएंगे, भाजपा तालिबान और अफगानिस्तान का नाम लेना शुरू कर देगी और अगर यह काम नहीं करेगी तो वे पाकिस्तान और ड्रोन को सामने लाएंगे। मुफ्ती ने कहा, ‘‘वे चीन के बारे में बात नहीं करेंगे जिसने लद्दाख में घुसपैठ की है क्योंकि उन्हें उस देश के बारे में बात करने से वोट नहीं मिलता है।

अगर आप लोगों को डराना चाहते हैं तो तालिबान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बारे में बात करना होगा और कुछ ऐसा करना होगा जिससे कि वोट मिले।’’ उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए मुफ्ती ने आरोप लगाया कि भाजपा के मौजूदा मुख्यमंत्री रोजगार प्रदान करने, सड़क और स्कूल की व्यवस्था करने में विफल रहे, जबकि गंगा नदी जिसे देश के लोगों द्वारा पवित्र माना जाता है, उसमें शव बहते नजर आए क्योंकि लोगों के पास अपने रिश्तेदारों का अंतिम संस्कार करने के लिए पैसे नहीं हैं।

Web Title: Taliban, Afghanistan and Pakistan BJP votes issues PDP chief Mehbooba Mufti democracy and India in danger

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे