Tahawwur Rana Extradition: दिल्ली में हलचल तेज, पटियाला हाउस अदालत में पेशी, तिहाड़ जेल में रहेगा और अधिवक्ता नरेंद्र मान होंगे विशेष सरकारी अभियोजक

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 10, 2025 13:44 IST2025-04-10T13:42:35+5:302025-04-10T13:44:26+5:30

Tahawwur Rana Extradition LIVE Updates: पाकिस्तानी कनाडाई मूल का राणा (64) 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है।

Tahawwur Rana Extradition LIVE Updates Delhi appear in Patiala House Court stay Tihar Jail Advocate Narendra Mann Special Public Prosecutor 26-11 Terror Attack Mastermind | Tahawwur Rana Extradition: दिल्ली में हलचल तेज, पटियाला हाउस अदालत में पेशी, तिहाड़ जेल में रहेगा और अधिवक्ता नरेंद्र मान होंगे विशेष सरकारी अभियोजक

rana

Highlightsतहव्वुर हुसैन राणा से संबंधित मामले में मुकदमे के लिए एक विशेष सरकारी अभियोजक की नियुक्ति की है।अमेरिका से प्रत्यर्पित किया जा रहा है और उसके बृहस्पतिवार को यहां पहुंचने की उम्मीद है। सुनवाई और अन्य मामलों के संचालन के लिए विशेष सरकारी अभियोजक होंगे।

नई दिल्लीः मुंबई में 26/11 के आतंकी हमलों की साजिश रचने के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा कानून का सामना करने भारत आ रहा है। आज दोपहर उनके दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग की एक संयुक्त टीम कथित तौर पर वापस ला रही है। उन्हें राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए जाने और दिल्ली की एक अदालत में पेश किए जाने की संभावना है। केंद्र ने मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा से संबंधित मामले में मुकदमे के लिए एक विशेष सरकारी अभियोजक की नियुक्ति की है।

राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किया जा रहा है और उसके बृहस्पतिवार को यहां पहुंचने की उम्मीद है। देर रात जारी अधिसूचना में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि अधिवक्ता नरेंद्र मान तीन साल के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मामले आरसी-04/2009/एनआईए/डीएलआई (मुंबई हमले) से संबंधित सुनवाई और अन्य मामलों के संचालन के लिए विशेष सरकारी अभियोजक होंगे।

अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण अधिनियम, 2008 (2008 का 34) की धारा 15 की उप-धारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों के साथ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (बीएनएसएस) की धारा 18 की उप-धारा (8) के तहत केंद्र सरकार अधिवक्ता नरेंद्र मान को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करती है।’’

उनकी नियुक्ति इस अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए या उक्त मामले की सुनवाई पूरी होने तक, जो भी पहले हो, होगी। मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाए जाने के बाद तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है। जेल सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि राणा (64) को जेल में रखने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं और जेल अधिकारी अदालत के आदेश का इंतजार करेंगे। राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है।

अधिकारियों के अनुसार, राणा को भारत लाने के लिए विभिन्न भारतीय एजेंसियों की एक टीम अमेरिका में है। दिल्ली स्थित पटियाला हाउस अदालत के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद बृहस्पतिवार को पेश किए जाने की संभावना है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के जवानों को अदालत के बाहर तैनात किया गया है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए आगंतुकों की गहन तलाशी ली जा रही है। इस मामले की सुनवाई एक एनआईए जज द्वारा किए जाने की उम्मीद है।

इस बीच, तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कहा कि राणा को उच्च सुरक्षा वाले जेल वार्ड में रखने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं और वे अदालत के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी राणा को अमेरिका से दिल्ली लाया जा रहा है।

भारत पहुंचने पर उसे तिहाड़ जेल में रखे जाने की संभावना है। पाकिस्तानी कनाडाई मूल का राणा (64) 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है।

Web Title: Tahawwur Rana Extradition LIVE Updates Delhi appear in Patiala House Court stay Tihar Jail Advocate Narendra Mann Special Public Prosecutor 26-11 Terror Attack Mastermind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे