Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा के आने से दिल्ली में हलचल, जेएलएन मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 2 बंद; एनआईए कार्यालय के पास बढ़ाई गई सुरक्षा

By अंजली चौहान | Updated: April 10, 2025 13:12 IST2025-04-10T12:53:14+5:302025-04-10T13:12:08+5:30

Tahawwur Rana Extradition: दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ को अलर्ट पर रखा गया है और पालम टेक्निकल हवाई अड्डे पर स्वाट (विशेष हथियार और रणनीति) कमांडो को पहले ही तैनात कर दिया गया है।

Tahawwur Rana Extradition live JLN Metro Station Gate No 2 closed Security beefed up near NIA office | Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा के आने से दिल्ली में हलचल, जेएलएन मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 2 बंद; एनआईए कार्यालय के पास बढ़ाई गई सुरक्षा

Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा के आने से दिल्ली में हलचल, जेएलएन मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 2 बंद; एनआईए कार्यालय के पास बढ़ाई गई सुरक्षा

Tahawwur Rana Extradition: मुंबई में हुए आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से दिल्ली लाया जा रहा है। राणा के अमेरिका से भारत प्रत्यर्पण को बड़ी सफलता माना जा रहा है जिसे लेकर दिल्ली में तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है। गौरतलब है कि सुरक्षा कारणों से जेएलएन मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 बंद रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि एनआईए मुख्यालय के सामने होने के कारण गेट बंद किया गया है।

वहीं, 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को बुलेटप्रूफ वाहन में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) मुख्यालय ले जाया जाएगा। वह पालम तकनीकी हवाई अड्डे पर उतरेगा, जहां से उसे एनआईए मुख्यालय ले जाया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार बुलेटप्रूफ वाहन के अलावा एक 'मार्क्समैन' वाहन को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है। मार्क्समैन वाहन एक अत्यधिक सुरक्षित वाहन है जो किसी भी तरह के हमले के लिए प्रतिरोधी है। इसका इस्तेमाल आमतौर पर स्पेशल सेल द्वारा आतंकवादियों और गैंगस्टर जैसे उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों को अदालतों और एजेंसी कार्यालयों में ले जाने के लिए किया जाता है।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को अलर्ट पर रखा गया है और एयरपोर्ट पर SWAT (स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिक्स) कमांडो को पहले ही तैनात कर दिया गया है। पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा को गुरुवार को एक विशेष विमान से भारत लाया जा रहा है, क्योंकि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने उनके प्रत्यर्पण से बचने का उनका अंतिम प्रयास विफल कर दिया था।

जानकारी के अनुसार, भारत आने से पहले, दिल्ली की एक अदालत को अमेरिका से 26/11 मुंबई हमलों के ट्रायल रिकॉर्ड मिले हैं, समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अदालती सूत्र के हवाले से बताया। दोनों शहरों में 26/11 हमलों से संबंधित कई मामलों की मौजूदगी के कारण ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड पहले मुंबई भेजे गए थे।

हाल ही में जिला न्यायाधीश विमल कुमार यादव की अदालत में रिकॉर्ड जमा किए गए थे, उनके 28 जनवरी के निर्देश के बाद मुंबई की एक अदालत के कर्मचारियों को उन्हें आगे भेजने का निर्देश दिया गया था। यह आदेश दिल्ली में एनआईए द्वारा दायर एक आवेदन के जवाब में जारी किया गया था, जिसमें मुंबई से रिकॉर्ड स्थानांतरित करने का अनुरोध किया गया था। 

राणा को वर्चुअली एक अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा और फिर भारत आने के बाद न्यायिक हिरासत में ले लिया जाएगा। उसे तिहाड़ जेल के एक उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जाएगा। 

26 नवंबर 2008 को, दस पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अरब सागर के रास्ते मुंबई में घुसपैठ करने के बाद मुंबई में एक समन्वित हमला किया। उन्होंने रेलवे स्टेशन, दो आलीशान होटलों और एक यहूदी केंद्र सहित प्रमुख स्थानों को निशाना बनाया। उन्होंने लगभग 60 घंटे तक चली घेराबंदी में 166 लोगों की हत्या कर दी।

Web Title: Tahawwur Rana Extradition live JLN Metro Station Gate No 2 closed Security beefed up near NIA office

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे