मथुरा में सिंथेटिक दूध फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 21, 2021 10:13 PM2021-08-21T22:13:32+5:302021-08-21T22:13:32+5:30

Synthetic milk factory busted in Mathura, two arrested | मथुरा में सिंथेटिक दूध फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

मथुरा में सिंथेटिक दूध फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

मथुरा के एक गांव में शनिवार को दो आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ सिंथेटिक दूध की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी। छटा कोतवाली थाना क्षेत्र के नौगांव गांव में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में दो आरोपी सलमान खान और शब्बीर खान को रंगे हाथ पकड़ा गया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सिंथेटिक दूध तैयार करता था और फिर उससे खोया बनाता था। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिरीश चंद्र ने कहा कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वे 'ईशू डेयरी' में लगभग दो क्विंटल खोया (ठोस सिंथेटिक दूध) जमा कर रहे थे। दोनों आरोपी नौगांव के रहने वाले हैं। उनके पास से दो सौ लीटर सिंथेटिक दूध, 10 किलो खोया के 20 पैकेट, पामोलिन तेल का एक टिन, शैम्पू की 28 बोतल, वनस्पति घी का एक टिन, 10 किलो सूखा दूध पाउडर और अन्य सामग्री बरामद की गई है। मामले की जांच जारी है और इस धंधे में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Synthetic milk factory busted in Mathura, two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे