भारत दौरे पर स्वीडन का शाही जोड़ा, लिया कार्बेट पार्क में जंगल सफारी का आनंद

By भाषा | Published: December 7, 2019 06:07 AM2019-12-07T06:07:54+5:302019-12-07T06:07:54+5:30

स्वीडन के राजा कार्ल 16 गुस्ताफ और रानी सिल्विया ने शुक्रवार को जिम कार्बेट पार्क में जंगल सफारी का आनंद लिया और पत्थरकुआं में वन गुज्जर बस्ती भी गये

Sweden's royal couple on India tour, enjoy jungle safari at Lia Corbett Park | भारत दौरे पर स्वीडन का शाही जोड़ा, लिया कार्बेट पार्क में जंगल सफारी का आनंद

भारत दौरे पर स्वीडन का शाही जोड़ा, लिया कार्बेट पार्क में जंगल सफारी का आनंद

Highlights। उत्तराखंड के भ्रमण पर कल यहां पहुंचे स्वीडन के राजा और रानी ने जिम कार्बेट पार्क में वन्य जीव, जैव विविधता एवं प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। सफारी के बाद उन्होंने पत्थरकुआं स्थित गुज्जर बस्ती में जाकर वनों में निवास कर रहे गुज्जरों के जीवन यापन के बारे में जानकारी ली । 

स्वीडन के राजा कार्ल 16 गुस्ताफ और रानी सिल्विया ने शुक्रवार को जिम कार्बेट पार्क में जंगल सफारी का आनंद लिया और पत्थरकुआं में वन गुज्जर बस्ती भी गये ।

उत्तराखंड के भ्रमण पर कल यहां पहुंचे स्वीडन के राजा और रानी ने जिम कार्बेट पार्क में वन्य जीव, जैव विविधता एवं प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। शाही जोड़े ने अधिकारियों से वन्य जीवों तथा उनके रहन—सहन के बारे में भी जानकारी ली।

कॉर्बेट पार्क की दिलकश वादियों का नजारा देखते हुए स्वीडन के शाही दंपति ने वहां की नैसर्गिक सुन्दरता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने झिरना जोन में स्वच्छन्द विचरण कर रहे वन्यजीवों को करीब से निहारा। सफारी के बाद उन्होंने पत्थरकुआं स्थित गुज्जर बस्ती में जाकर वनों में निवास कर रहे गुज्जरों के जीवन यापन के बारे में जानकारी ली । 

Web Title: Sweden's royal couple on India tour, enjoy jungle safari at Lia Corbett Park

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे