पेटेंट-मुक्त कोविड टीकों और दवाओं के लिए वैश्विक अभियान आयोजित करेगा स्वदेशी जागरण मंच
By भाषा | Updated: June 14, 2021 22:39 IST2021-06-14T22:39:12+5:302021-06-14T22:39:12+5:30

पेटेंट-मुक्त कोविड टीकों और दवाओं के लिए वैश्विक अभियान आयोजित करेगा स्वदेशी जागरण मंच
नयी दिल्ली, 14 जून स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने कोविड-19 के लिए पेटेंट-मुक्त टीकों और दवाओं की उपलब्धता का दबाव बनाने के लिए 20 जून को एक वैश्विक अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध संगठन ने सोमवार को एक बयान में कहा, "एसजेएम ने 20 जून, 2021 को पेटेंट-मुक्त टीकों और दवाओं के लिए 'जागृति दिवस' के रूप में घोषित किया है।"
संगठन ने कहा कि इस अवसर पर, देश और दुनिया के बाकी हिस्सों में 2,000 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
एसजेएम के सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने कहा कि अभियान में भाग लेने वाले लोग पेटेंट मुक्त कोविड-19 टीकों और दवाओं की मांग को लेकर भारत और विदेशों में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।